Big Breaking नारायणपुर जिले के कवारेन्टीन सेंटर में सफाई करते स्वयं कोरोना मरीज, कोविड सेंटर में पसरा गंदगी कोरोना संक्रमण को दिया जा रहा बढ़ाव

0
922

नारायणपुर – सैय्यद वली 08-Sept-2020

राज्य सरकार ने कोविड -19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय में कोविड-19 अस्पताल प्रारंभ कर दिया गया जहाँ कोरोना मरीजों से ही कक्ष की साफ सफाई कराई जा रही है जिसमें स्वास्थ्य अम्ला व जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है यदि ईस महामारी में बदहवास मरीज ही कमरे की सफाई करे तो उस सेंटर में पदस्थ कर्मचारियों को किस कार्य के लिए रखा गया है व ऐसे में आम नागरिक ईन्हे कोरोना योद्धा क्यों कहे|


कोरोना से पीड़ित महिला के द्वारा भय में विडियो ना बनाने की अपिल किया गया जिससे स्पष्ट होता है कि उन मरीजों के साथ कैसा वयवहार किया जा रहा है साथ ही मरीजों के लिए परोसे भोजन में भी पौष्टिकता व साफ सफाई का अभाव नजर आता है अन्दर चल रहे अव्यवस्था को लेकर मरीजों के परिजन सोशल मीडिया में फ़ोटो के साथ आक्रोश व्यक्त करते हुए साझा किया नारायणपुर जिले के कोविड सेंटर में आम जनता की जिंदगी से खिलवाड़ करते स्वच्छता को दरकिनार करते हुए इस हद तक लापरवाही बरती जा रही है कोविड सेंटर इतनी गंदगी बिखरी पड़ी है की 100 मरीज को कोरेन्टीन सेंटर में रखा गया गया है जहां एक ही सफाई कर्मी मौजूद है,टॉयलेट बाथरूम में गंदगी पसरा हुआ है,किसी भी प्रकार से मरीज को स्वास्थ्य लाभ नही मिल रहा है केवल कोविड सेंटर कोरोना संक्रमित मरीज को रख कर दिन काटा जा रहा है,जिससे कोरोना के मरीज कोविड सेंटरों में सुरक्षित महसूस नही कर रहे हैं ऐसी स्थिति में भी जिला प्रशासन मूक दर्शक बन केवल कोरोना पाजिटिव का डाटा दे रही है।