छोटे व्यापारियों के लिए आगे आए पवन सोनवर्षा

0
338

बालोद जिले में विगत अप्रैल माह से जारी लॉक डाउन के चलते गरीब छोटे व्यापारियों का जीना मुश्किल हो गया है। बालोद जिले की कलेक्टर द्वारा छोटे व्यपारियों के लिये अब तक कोई राहत का ऐलान नही किया गया।बड़े व्यापारियों को अलग-अलग दिन अलग-अलग व्यवसाय करने की छूट दे दी गई परंतु छोटे व्यापारी जैसे पसरा लगाने वाले, पान दुकान, होटल ,गुपचुप चाट आदि का धंधा करने वाले गरीबों की सुध अब तक नहीं ली गई है। चावल मात्र दे देने से क्या इनका गुजर बसर हो जाएगा ?बड़े व्यापारियों के पास काफी सेविंग होता है लेकिन उन्हें व्यापार की छूट मिल गई ।रोज कमा कर खाने वाले व्यापारियों कि जिले में सुध लेने वाला कोई नहीं, इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा मंडल अर्जुंदा के महामंत्री पवन सोनवर्षा ने बालोद जिले के कलेक्टर के नाम तहसीलदार अर्जुंदा को ज्ञापन सौंपा और छोटे व्यापारी को व्यापार करने की छूट देने की मांग की साथ ही इनके लिए तत्काल राहत पैकेज का ऐलान किया जाए।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.pngThis image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png