बनवासी मौर्य और उनकी पत्नी संतोषी ने रच दिया इतिहास

0
158
  • पति जिला पंचायत सदस्य, तो पत्नी सरपंच निर्वाचित

बकावंड भाजपा द्वारा की गई उपेक्षा से दुखी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता बनवासी मौर्य के साथ उनकी धर्मपत्नी संतोषी मौर्य ने भी जीत का इतिहास रच दिया है। बनवासी मौर्य जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं, तो उनकी पत्नी सरपंच निर्वाचित हुई हैं। इस जीत ने क्षेत्र में मौर्य दंपत्ति की ने बकावंड ब्लॉक में गहरी पकड़ का सबूत दे दिया है।

बकावंड विकासखंड में जिला जिला पंचायत बस्तर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक -9 से निर्दलीय चुनाव लड़कर बनवासी मौर्य भारी अंतर से विजयी हुए हैं। वहीं उनकी पत्नी संतोषी मौर्य बनियागांव ग्राम पंचायत की सरपंच निर्वाचित हुई हैं। मौर्य दंपत्ति ने क्षेत्र की जनता को हार्दिक धन्यवाद देते हुए उनका आभार माना है। बनवासी मौर्य और संतोषी मौर्य ने कहा है कि वे ग्रामीणों की सेवा, हर समस्या के निराकरण और उनके हर काम के लिए हमेशा ततपरता के साथ खड़े रहेंगे। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने और पार्टी के प्रति सदैव निष्ठावान रहने वाले लोकप्रिय जननेता बनवासी मौर्य की उपेक्षा करते हुए भाजपा ने क्षेत्र क्रमांक-9 से कमजोर प्रत्याशी को मैदान पर उतार दिया था। इससे व्यथित होकर बनवासी मौर्य निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में कूद गए थे। क्षेत्र के मतदाताओं में उनके फैसले पर मुहर भी लगा दी है। अब भी समय है कि भाजपा बनवासी मौर्य को अपने बहुमत वाली बस्तर जिला पंचायत में बड़ी जिम्मेदारी देकर अपनी भूल सुधार सकती है।