नारियल की खेती के लिए मुफीद है बस्तर की आबोहवा : कलेक्टर

0
40
  • यहां नारियल की खेती को दिया जाना चाहिए दबढ़ावा :- चंदन कुमार

जगदलपुर शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड में अखिल भारतीय समन्वित ताड़ फसल अनुसंधान केंद्र जगदलपुर एवं नारियल विकास बोर्ड द्वारा 20 मार्च से 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार ने बस्तर में नारियल की खेती के लिए बस्तर की जलवायु को अनुकूल बताते हुए यहां इसकी खेती को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आर्थिक समृद्धि का मार्ग खुल सकेगा। समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र तथा नारियल पेड़ पर चढ़ने का उपकरण प्रदान किया गया। इस अवसर पर शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड की अधिष्ठाता डाॅ. जयालक्ष्मी गांगुली, नारियल बोर्ड के सहायक संचालक आईसी कटियार, अखिल भारतीय समन्वित ताड़ फसल अनुसंधान की वैज्ञानिक डाॅ वीणा सिंह, अनुसंधान सहयोगी किट विज्ञानी राजेश पटेल, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डाॅ. केपी सिंह, कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक डाॅ आरआर कंवर, एम. मुत्थु, एमबी तिवारी, राजेश पटेल आदि उपस्थित थे।