बस्तर जिले को सीएम के हाथों मिली 13 रीपा यूनिटों की सौगात

0
79
  • बकावंड के मंगनार और कोसमी में औद्योगिक पार्क का हुआ शुभारंभ
  • बापू के ग्राम सुराज के सपने को मुख्यमंत्री कर रहे हैं साकार : जैन
  • नानगुर में ग्रामीण औद्योगिक पार्क का संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया शुभारंभ

बकावंड मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) योजना के क्रियान्वयन का शुभारंभ मुंगेली जिले के सरगांव से किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने बकावंड विकासखंड के दो ग्रामीण औद्योगिक पार्को समेत बस्तर के कुल तेरह ग्रामीण औद्योगिक पार्को का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस समारोह का लाइव प्रसारण किया गया । इस दौरान बस्तर के नानगुर में निर्मित ग्रामीण औद्योगिक पार्क का शुभारंभ संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ग्राम सुराज की कल्पना की थी। बापू ने अपने जीवन काल में ही गांवों में सुराज लाने का सपना संजो रखा था। वे चाहते थे उनका सपना कि ग्रामीण आत्मनिर्भर बनें। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी के इस सपने को साकार करने का बीड़ा उठाया है। आज इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में 300 ग्रामीण औद्योगिक पार्कों का उद्घाटन किया जा रहा है। आज से लगभग दो माह पहले तुरेनार में देश के पहले ग्रामीण औद्योगिक पार्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। नानगुर के इस औद्योगिक पार्क में युवाओं और महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न इकाइयों की स्थापना की जाएगी। लोगों को प्रशिक्षण के साथ ही उत्पादन के विक्रय के लिए बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल की कृपादृष्टि हमेशा नानगुर क्षेत्र पर रही है। इस क्षेत्र के लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नानगुर को तहसील का दर्जा दिया है। यहां स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम और कॉलेज खोलने की घोषणा की। स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल की सौगात दी।कलेक्टर चंदन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि हर व्यक्ति की इच्छा पैसा कमाने की होती है। पैसा कमाने के लिए अपने कौशल को बढ़ाना जरूरी है। बस्तर में प्राकृतिक संसाधनों की कमी नहीं है। यहां उपलब्ध संसाधनों को प्रसंस्कृत करें और अपनी आय बढ़ाएं। हम छोटे – छोटे कामों से रोजगार का सृजन कर सकते हैं। समारोह को जगदलपुर नगर निगम की अध्यक्ष कविता साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयाम, जनपद पंचायत सदस्य नीरूराम बघेल, नानगुर की सरपंच शांति बघेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौतम पाटिल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में हितग्राही और ग्रामीण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आज बस्तर जिले के नानगुर, लोहंडीगुड़ा विकासखंड के धुरागांव और गढ़िया, दरभा विकासखंड के गुमड़पाल और बड़े कड़मा, तोकापाल विकासखंड के कोेंडालूर और सिंघनपुर, बकावंड विकासखंड के मंगनार और कोसमी, बास्तानार विकासखंड के इरपा और कोड़ेनार, बस्तर विकासखंड के सोनारपाल और भोंड में निर्मित ग्रामीण औद्योगिक पार्कों का शुभारंभ किया गया।

एलईडी बल्ब भी बनाए जाएंगे पार्क मेंनानगुर स्थित ग्रामीण औद्योगिक पार्क में खाद्य पदार्थों के साथ ही दैनिक जीवन के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं का भी निर्माण किया जाएगा। नानगुर के ग्रामीण औद्योगिक पार्क में आलू चिप्स, केला चिप्स, ब्रेड, टोस्ट आदि बेकरी सामग्री, चाक, वैैक्स, वाशिंग पाउडर, चैन लिंक फैंसिंग, अगरबत्ती, मुरकू चकली, नमकीन मिक्चर और एलईडी बल्ब का निर्माण किया जाएगा। अंचल के युवाओं और महिलाओं को इस ग्रामीण औद्योगिक पार्क में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। उनमें उद्यमशीलता का विकास होगा। मार्केटिंग कौशल में दक्ष होंगे और उनकी आमदनी बढ़ेगी। उनमें व्यापारिक गुण विकसित होंगे। कुल मिलाकर बस्तर में स्थापित सभी ग्रामीण औद्योगिक पार्क यहां के निवासियों के लिए समग्र उन्नति के द्वार खोलने में सहायक सिद्ध होंगे।