- गुस्साए प्रत्याशी और ग्रामीण पहुंचे दफ्तर में
जगदलपुर बस्तर जिले के बास्तानार ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत लेकर प्रत्याशी व ग्रामीण किलेपाल जनपद पंचायत निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचे किलेपाल नंबर दो ओर बड़े बोदेनार के प्रत्याशियों और ग्रामीणों का आरोप है कि मतगणना में गड़बड़ी हुई है। मतगणना पत्र पर कुछ और लिख दिया गया है। मतगणना सूची भी पीठासीन अधिकारियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई।किलेपाल नंबर दो और बोदेनार के प्रत्याशियों ने आज निर्वाचन अधिकारी को रिकाउंटिंग और हर मत पत्र को चेक करने के लिए आवेदन दिया। निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत राज अधिनियम का हवाला देते हुई कहा कि यह जानकारी मैं नहीं दे सकता न ही पुनः गणना करवा सकता हूं।आप लोगों को शिकायत कल ही करना था। इस पर प्रत्याशी भड़क उठे। उनका कहना था कि प्रत्याशी के लिए कैसे आवेदन करना है किस दिन आवेदन करना है मतगणना पुनः मतगणना कैसे करना है इसकी जानकारी हम लोगों को पहले से प्रशिक्षण के माध्यम से देना चाहिए। यहां कम शिक्षित लोग हैं हम लोगों को यह जानकारी है ही नहीं कि तुरंत इसका आवेदन करना चाहिए अन्यथा हम लोग उसी समय इसकी शिकायत करते जब पोलिंग बूथ में मतगणना हो रही थी। देर रात तक मतगणना चलती रही और वहां बिजली की भी व्यवस्था नहीं थी। पीठासीन अधिकारी और और अन्य मतदान कर्मी जल्दबाजी में चले गए। किलेपाल-1 से पंच चुनाव में गड़बड़ी ओर बड़े बोदेनार ओर किलेपाल नम्बर 2 से सरपंच पद की मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत की गई और पुनः मतगणना कराने के लिए आवेदन दिया गया है।
बोदेनार प्रत्याशी महरु राम ने आरोप लगाया कि वहां पर बोमड़ा नामक व्यक्ति जिसका मतदाता सूची में नाम ही नहीं है उससे विपक्ष के एजेंट ने फर्जी वोट दिलवाया है।
वर्सन
एसडीएम से करें शिकायत
जो भी शिकायत है वह एसडीएम से कर सकते हैं। उनके दिशा निर्देश पर ही पुनः मतगणना की जा सकती है।
–अंकुर रात्रे,
निर्वाचन अधिकारी बास्तानार