भाटपाल के ग्रामीण हो रहे आंदोलित

0
315

जिला-बस्तर/छत्तीसगढ़

देखें विडियो किस प्रकार एसटीएफ द्वारा शासकीय भूमि में अतिक्रमण किया जा रहा है |

एंकर- वहीं बस्तर नगर पंचायत से सटे ग्राम पंचायत भाटपाल में कथित तौर पर एसटीएफ द्वारा शासकीय भूमि में अतिक्रमण करने पर इस मामले को लेकर ग्रामीण आंदोलित हो रहें हैं। आपको बता दें ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर व पुलिस के उच्च पदस्थ

अधिकारियों से किया है कि शासकीय जमीनों में हो रहे अतिक्रमण को रोका जाए। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत ने सात हेक्टेयर भूमि एसटीएफ को आबंटित है किंतु वह जमीन का दायरा बढ़ा रहें हैं जिसके कारण तालाब, मरघट तथा निजी जमीन भी दायरे में आ रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पुलिस क्वाटर के लिए यह जमीन आवंटित किया गया था किंतु क्वाटर तो नहीं बना कभी सीआरपीएफ यहां काबिज हुई और वर्तमान में भी यहां एसटीएफ ने डेरा डाला है। शासकीय भूमि पर कब्जा कर यह लोग शांत वातावरण को खराब कर रहें हैं।