जिस बस्तर में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व हुए शहीद, वहां बनेगा स्मारक

0
402

जगदलपुर – छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में चर्चित झीरम नरसंहार ने जिस बस्तर में कांग्रेस नेतृत्व के अग्रिम पंक्ति के नेता शहीद हुए।उनकी याद में शहीद स्मारक का निर्माण किया जायेगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी आधारशीला रखीं। ज्ञात हो कि बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, पूर्व गृहमंत्री व प्र्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल सहित लगभग 34 लोग शहीद हो गए थे।

बस्तर की ऐतिहासिक दशहरा पर्व के मुरिया दरबार कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर प्रवास के दौरान बस्तरवासियों को 562 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दिए । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मांई दंतेश्वरी के दर्शन के पश्चात वे सिरहासार में आयोजित मुरिया दरबार में शामिल हुये इसके पश्चात् लालबाग में प्रस्तावित झीरम शहीद स्मारक का भूमिपूजन कर । साथ ही यहां अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। उसके पश्चात् वे पुलिस आॅफिसर्स मेस में मांझी चालकी के साथ भोजन करने के बाद राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुये ।

सबसे बड़ी बात यह रही कि झीरम कांड़ में शहीद कांग्रेसी नेताओं, शहीद जवानों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की याद में लालबाग में लगभग दो करोड़ की लागत से झीरम शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही यहां 560 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास एवं सामग्री वितरण किया गया। इनमें 196 करोड़ 76 लाख रुपए से अधिक के 58 विकास कार्यों का लोकार्पण और 360 करोड़ 89 लाख रुपए से अधिक के 224

विकास कार्यों के भूमिपूजन के साथ ही 82235 हितग्राहियों को 512 लाख रुपए से अधिक के हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण शामिल था । मुख्यमंत्री यहां बस्तर जिले के 3515.94 करोड़ रुपए के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण और 104 करोड़ 48 लाख से अधिक राशि के 31 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही वे दंतेवाड़ा के 161 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक के 140 विकास कार्यों का लोकार्पण और 107 करोड़ 32 लाख रुपए से अधिक के 125 कार्यों का भूमिपूजन किये । इसके साथ ही यहां कांकेर जिले के 69 करोड़ 33 लाख रुपए से अधिक के 33 कार्य, कोंडागांव जिले के 35 करोड़ 72 लाख रुपए से अधिक के 18 कार्य, सुकमा जिले के 39 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक के 15 कार्य और नारायणपुर जिले के 4 करोड़ 39 लाख रुपए से अधिक के एक विकास कार्य का भूमिपूजन किये।