दूसरी राज्य स्तरीय कलारिपयत्तू चैंपियनशिप का आयोजन

0
346

दल्लीराजहरा दूसरी राज्य स्तरीय कलारिपयत्तू चैंपियनशिप का आयोजन 15 एवं 16 जुलाई को बिलासपुर सरकंडा में किया जा रहा है जिसमें बालोद जिला के करीबन 30 खिलाड़ी सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर वर्ग में हिस्सा लेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चूआ डुकल, हाई किक ,तलवार ढाल ,लोंग स्टिक ,एवं उर्मी इवेंट्स में भाग लेंगे भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम इस तरह है सब जूनियर वर्ग 10 से 14 वर्ष sadeeke दुबे, हिमानी, सिमरन सिंह मौली, सोनम साहू, हर्षदीप साहू , आयुष ,पल्लवी साहू, ,सुमन वर्मा, 15 से 18 वर्ष जूनियर ग्रुप में जासमीन साहू दिव्यानी यादव, जिया जयसवाल सिद्धि नेताम 18 वर्ष से ऊपर के आयु ग्रुप में विपिन ,गगन सोनी ,मिलन , यह खिलाड़ी दल्ली राजहरा मार्शल आर्ट क्लब के हैं लक्ष्मी साहू, भारती यादव, तपस्वी यादव, खिलेश्वर साहू ,मानसी रानी, आशीष निषाद, त्रिवेणी राजपूत, यह खिलाड़ी वीर नारायण सिंह क्लब बालोद के हैं ।

अधिकारी के रूप में हरबंस कौर एवं किशोर नाथ योगी शामिल होंगे इसकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता 11 से 13 अगस्त त्रिवेंद्रम में आयोजित है इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे राष्ट्रीय स्पर्धा में सीनियर वर्ग में अच्छे प्रदर्शन एवं पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 37 नेशनल गेम जो गोवा में आयोजित है उसके लिए भी चयन किया जाएगा एवं 18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों को खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए चयनित होंगे इस मौके पर मान बी आर गहरवार मुख्य महाप्रबंधक खदान लौह अयस्क समूह राजहरा नितेश छतरी वरिष्ठ प्रबंधक लोह अयस्क समूह राजहरा बालोद जिलाअध्यक्ष अनिल, डॉक्टरश्रीमती पूर्णिमा राजपूत, सीआईएसफ इंस्पेक्टर ए के भास्कर,निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जो सिया मेरी, पालक गण एवं गणमान्य नागरिकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की यह जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कलारिपयट्टू संघ के अध्यक्ष लखन साहू ने प्रदान की