राज्य में शराबबंदी का घोषणा पत्र जारी कर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार शराब बेचने पर आमदा है ही, अब साथ ही साथ शासकीय खर्च पर चखने दुकान भी प्रारंभ हो गए हैं। ग्राम पंचायत सिकोसा के सीमा क्षेत्र अंतर्गत संचालित शासकीय देशी विदेशी शराब दुकान की बाउंड्रीवाल से लगा हुआ चखना दुकान चल रहा है ,जो अबकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। शराब दुकान में प्रतिदिन आबकारी विभाग के अधिकारियों का आना जाना रहता है, उनके आंख के सामने अवैध कारोबार चल रहा है, यह इस बात को प्रमाणित करता है कि विभाग के के संरक्षण में ही शासकीय नियम नियम कायदों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। चखना दुकान चलाने के लिए बकायदा शराब दुकान से बिजली लिया जा रहा जिसका बिजली का भुगतान शासकीय तौर पर किया जाता है।