जगदलपुर – जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश का पालन करने पर कोठीयागुडा हाईस्कूल के व्यायाम शिक्षक को उसी शाला के प्रभारी प्राचार्य के कोप भाजन का शिकार होना पड़ रहा है | शाला के प्राचार्य द्वारा उसे नोटिस भेजकर शाला में अपनी उपस्थिति नहीं देने हेतु जवाब माँगा है | इस नोटिस में उसने स्पष्ट किया है कि उसकी उपस्थिति शाला में नहीं थी इस कारण क्यों नहीं उसका जनवरी माह का वेतन रोका जाये | शाला के प्रभारी प्राचार्य के इस तुगलकी फरमान से परेशान उक्त व्यायाम शिक्षक ने बताया कि चूँकि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हमारी ड्यूटी पुलिस भर्ती अभियान में सहयोग हेतु लगाई गई थी | इसी दौरान मुझे 23 जनवरी शनिवार को प्राचार्य कोठीयागुडा का पत्र प्राप्त हुआ जिसमे उन्होंने मुझे शाला के माध्यम से चल रहे मोहल्ला क्लास लेने एवं 10 बजे से 2 बजे तक आवश्यक रूप से शाला में उपस्थित रहने का आदेश दिया है इस कारण माह जनवरी का आपका वेतन रोका जा सकता है | साथ ही साथ उन्होंने 24 घंटे का समय देकर स्पष्टीकरण देने को कहा है | प्रभारी शाला प्राचार्य इस इस तुगलकी फरमान से शाला के व्यायाम शिक्षक के अलावा अन्य कर्मचारी भी हतप्रभ है | उनका कहना है कि उक्त प्रभारी प्राचार्य द्वारा बिना किसी सरकारी आदेश के केवल उस व्यायाम शिक्षक को परेशान करने का कुचक्र उस प्रभारी प्राचार्य द्वारा रचा जा रहा है | कोरोना काल के कारण शाला बंद था | इसके बावजूद हम लोगों द्वारा समय समय पर शासन के सभी आदेशों का पालन किया जा रहा है | उक्त व्यायाम शिक्षक को मोहल्ला क्लास में पढ़ाने दिए जाने के आदेश के बहाने उक्त प्रभारी प्राचार्य द्वारा उक्त शिक्षक से अपनी व्यक्तिगत बैर निकला जा रहा है |
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार कोठीयागुडा प्रभारी प्राचार्य के तुगलकी फरमान से परेशान है शाला कर्मचारी