पंद्रह वर्षों तक छत्तीसगढ़ की रमन सरकार ने मचाई लूट खसोट वह कमीशनखोरी संविधान के साथ खिलवाड़ करने वाले को नहीं बख्शा जाएगा हर व्यक्ति हर परिवार को मिले जमीं

0
247

जगदलपुर।बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा सभा क्षेत्र के विश्रामपूरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पंद्रह वर्षों तक छत्तीसगढ़ को रमनसिंह सरकार ने लुट-खसोट किया और उनके द्वारा जमकर कमीशनखोरी की जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण रतनजोत है किंतु हम ऐसा योजना बना रहें हैं जिसका सभी लोगों को फायदा मिल रहा है।इसी प्रकार बिना नाम लिए माओवादियों को लेकर कहा कि जो संविधान को जो नहीं मानेगा उससे कड़ाई से लागू किया जाएगा। इसी के साथ ही मंच से ही ढ़ाई सौ करोड़ रुपए से अधिक कार्यों की सौगात दी वहीं पूरक मांग के अनुसार विश्रामपूरी में कालेज प्रारंभ किए जाने की घोषणा किए। इस दौरान उघोगमंत्री कवासी लखमा ने नरेंद्र मोदी व रमनसिंह सरकार पर हमला बोला। प्रभारी मंत्री रुद्र कुमार गुरु, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, सांसद फूलोदेवी नेताम, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष संतराम नेताम विधायकगण चंदन कश्यप व राजमन बेंजाम , महामंत्री रवि घोष, प्रदेश महासचिव यशवर्धन राव उपस्थित थे।