प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार की कोरोना को लेकर लचर व्यवस्था, ऑक्सीजन की कमी दवाइयों की हो रही कालाबाजारी व अन्य विषयों को लेकर इस सोई हुई सरकार के खिलाफ 3 घंटे का धरना दिया गया और सरकार से आग्रह की आग्रह किया कि जल्द से जल्द सुव्यवस्थित व्यवस्था इस छत्तीसगढ़ में बनाई जाए
भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामी, अव्यवस्था तथा संवेदनहीनता के खिलाफ अपने निवास के सामने धरना प्रदर्शन किया इस दौरान राकेश यादव ने कहा कि इतिहास के पन्नो पर दर्ज हो रही भूपेश सरकार की नाकामी, पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है कोरोना महामारी को लेकर लोग सदमे में है,भयभीत हैं, डरे हुए हैं। लोग जँहा भी समाधान के लिए नजर डालते हैं दूर तक समस्याएं नजर आती हैं।लगातार लोग सरकार की इस अव्यवस्था के कारण, जिला चिकित्सालय हो चाहे प्रदेश के अस्पताल समस्त छत्तीसगढ़ भर में पर्याप्त समस्या मरीजों को झेलनी पड़ रही है और छत्तीसगढ़ के आम जनों का जीवन संकट में है संकट के इस दौर में सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है जो अत्यंत आवश्यक मेडिसिन है वह ब्लैक में बिक रहे हैं। इस पर सरकार कोई कार्यवाही करना जरूरी नहीं समझ रही है। आमजन त्राहि-त्राहि हैं अस्पतालों की परिस्थितियां यह है कि कोविड-19 मरीजों को भर्ती तो कर लिया जा रहा है लेकिन उनके पीने तक के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। मेडिसिन लिख दिए जा रहे हैं किंतु से खाना कैसे हैं यह नहीं बताया जा रहा है।ऑक्सीजन की कमी है, वेंटीलेटर की कमी, बेड की कमी एम्बुलेंस की कमी शव वाहन की कमी,पूरे छत्तीसगढ़ में अत्यंत भयावह स्थिति निर्मित हो गई है। ना कोई सुनने वाला है ना कोई देखने वाला है।अंधेर नगरी चौपट राजा के तर्ज पर छत्तीसगढ़ के बड़े-बड़े मंत्री निष्क्रिय हो गए हैं। जनता भगवान भरोसे है। इन्हीं सब विषयों को लेकर इस गूंगी, बहरी, गैर जिम्मेदार, सरकार के खिलाफ संपूर्ण छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता कार्यकर्ता आज अपने अपने निवास के सामने आज धरना प्रदर्शन कर इस सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने अपने निवास स्थान पर धरना देते हुए कहां की बालोद शहर की बात हो या पूरे जिले की व्यवस्था के बारे में बात हो हम लगातार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए लोगों को हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं और आज इस त्रासदी को 25 दिन हो गए फिर भी यहां सरकार व्यवस्था बनाने में नाकाम है और लगातार छत्तीसगढ़ की जनता अपने जान से हाथ धो रही है बालोद में भी डी एम एफ में फंड है जिस फंड से पूरी व्यवस्था बनाई जा सकती है हमने 2 दिन पूर्व या मांग जिला कलेक्टर के नाम से भेजी थी और आज हम इस धरने के माध्यम से फिर मांग करना चाहते हैं कि इस फंड का उपयोग करते हुए कोरोना के लेकर इस जिले में व्यवस्था बनाई जाए |
भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल में आज अपने निवास स्थान पर धरना देने वालो मे राकेश यादव,, राजा दीवान,शाहिद खान,सुरेश निर्मलकर,कमलेश सोनी,कमल पंपलिया, गिरजेश गुप्ता ,प्रीतम यादव,प्रभाकर बाघमार,लेखन सहीरो,शशि साहू, हितेश्वरी कौशिक ,त्रिवेणी कौशिक अकबर तिगाला,अश्वनी साहू, आदि ने धरना दिया