बस्तर ब्लॉक के ग्राम सालेमेटा मे स्थित सबसे बड़ा बाँध कोसारटेडा बाँध मे प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। बाँध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं पर्यटकों को नौका विहार की सुविधा के लिए नौकायन का शुभारंभ किया गया जिसका शुभारंभ आज स्थानीय विधायक एवं छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने अपने कर कमलों से किया। विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि आने वाले समय मे कोसारटेडा बाँध को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर पर्यटकों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। हमारी सरकार पर्यटन स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन के दिशा मे कार्य कर रही है। हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम पर्यटन स्थल को हमेशा साफ सुथरा रखे।इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी श्याम दिवान,जनपद सदस्य निलय कश्यप, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल ग्राम के सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पर्यटन समिति के सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कोसारटेडा डेम मे नौकायन का किया शुभारंभ