जय माता दी आज दिनांक 07-10-2021 सुबह 9-28 बजे ज्योत प्रज्जवलित एवं मुर्ति स्थापना (शैलपुत्री माता प्रथमा) किया गया। ज्योत प्रज्जवलित जी सी वर्मा महाप्रबंधक सेवा एवं रखरखाव के द्वारा किया गया, इस अवसर पर आर सी बेहरा महाप्रबंधक झरनदल्ली , जी एस पन्नीवेल डी जी एम इलेक्ट्रिकल राजहरा, प्रवीण मराठे सिनियर मैनेजर, जियोलॉजी, एस पी सिंग सिनीयर मैनेजर ईलेक्ट्रीकल राजहरा, मुकुल वर्मा, किशोर कुमार मायती, एस के गुप्ता, अश्वनी सिंग, रामेश्वर साहु, बादल तिवारी, विमल यादव, नकुल यादव, राजू चौहान विक्टर जांन आदि भक्तजन ने उपस्थित होकर माता का आशीर्वाद लिया।



