दल्लीराजहरा – खनिज नगरी में चल रहे आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के आंठवे दिन 03 अप्रैल दिन बुधवार को राजहरा फुटबॉल स्टेडियम में टुर्नामैंट के दो सेमीफाइनल मैच खेला गया पहला मैच में केरला पुलिस ने बंगलौर को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर फाइनल में में पहुंच गया। वहीं दुसरे सेमीफाइनल मैच केरला स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की टीम ने मेजबान राजहरा मांईस को शुन्य के मुकाबले तीन गोल से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई दोनों ही सेमीफाइनल मैच में पराजित टीम कोई भी गोल नहीं कर सका। अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 04 अप्रैल को केरला पुलिस एंव केरला स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड केरला अर्थात दोनों केरला के बीच खेला जायेगा। लौह अयस्क खदान समूह राजहरा मांईस के समाजिक निगमित उत्तरदायित्व क्रीड़ा एंव मंनोरंजन परिषद (सी.एस.आर.) विभाग द्वारा आयोजित 09 दिवसीय इस राष्ट्रीय स्तर के बड़े टुर्नामैंट का का समापन एंव फाइनल मैच 04 अप्रैल को होगा |
जहां इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,अनिर्बान दास गुप्ता निर्देशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र, अंजनी कुमार कार्यपालक निर्देशक संकार्य, डॉ ए.के.पंडा कार्यपालक निदेशक वित्त एंव लेखा,समीर स्वरूप कार्यपालक निदेशक रावघाट, विपिन गिरी कार्यपालक निदेशक खदान एंव आर.बी.गहरवार मुख्य महाप्रबंधक राजहरा मांईस उपस्थित रहेंगे एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र बेहरा अध्यक्ष राजहरा मांईस फुटबॉल क्लब करेंगे। 03 अप्रैल को पहले सेमीफाइनल मैच में केरला पुलिस एंव बंगलौर के बीच काफी रोमांचक एंव संघर्षपूर्ण मुकाबला रहा दोनों ही टीमों ने अच्छे दर्जे का फुटबॉल खेलकर दर्शकों का मंनोरंजन किया इसी दौरान मौका मिलने पर केरला पुलिस की ओर से खेल के 42 वे मिनट में जर्सी नं.24 विपिन थामस ने अपने टीम के लिए पहला एंव निर्णायक गोल कर केरला पुलिस को फाइनल में पहुंचा दिया। मध्यकाल तक केरला पुलिस की टीम शुन्य के मुकाबले एक गोल से आगे रहे। मध्यांतर के बाद बंगलौर की टीम बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल को उतारने एंव मैच ड्रा करने का पूरा प्रयास किया लेकिन मैच खत्म होने तक असफल और केरला पुलिस एक गोल की मामूली बढ़त से मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गया। वहीं दुसरे सेमीफाइनल मैच में मेजबान राजहरा मांईस का मुकाबला केरला स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से हुआ जहां राजहरा मांईस की टीम मध्यांतर तक आपसी सुझबुझ एंव तालमेल से शानदार खेलते हुए गोल करने के अच्छा प्रयास किया लेकिन विफल रहे मध्यांतर तक दोनों ही टीम शुन्य शुन्य की बराबरी पर रहें। मध्यकाल के बाद केरला की टीम आक्रमक और तेज फुटबॉल खेलते हुए राजहरा टीम पर जवाबी हमला करते हुए सेकंड हाफ के 30 वे मिनट में जर्सी 10 इडलोश ने पहला गोल कर बढ़त दिलाई इसके 05 मिनट बाद पुनः केरला इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की टीम के लिए जर्सी नं 27 करूण ने दूसरा गोल दागा और खेल के आखिरी समय में जर्सी नं 11 विज्ञनेश ने तीसरा गोल कर 00– के मुकाबले 03 गोल की बढत से मैच जीतकर फाइनल में स्थान में बना लिया पराजित राजहरा की टीम कोई भी गोल नहीं कर सका और टुर्नामैंट से बाहर हो गया|
आज के मैच के आफिसियल्स एंव रैफरी दीपेश डे, रायसिंह कांगरा, प्रफुल्ल कुमार विशाल प्रजापति, अमन कुमार प्रसाद, रविन्द्र रजवाड़े, शंकर बहादुर लामा, विजय आंनद डाडेल, एंव मैच कमिश्नर रूबी डेविड रहे
उपस्थित अतिथियों का राजहरा मांईस फुटबॉल क्लब के पदाधिकारियों एंव सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर कर आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया।
राष्ट्रीय स्तर के इस बडे टुर्नामैंट के आठवें रोज 03 अप्रैल को मुख्य अतिथि के रूप में आर.बी.गहरवार मुख्य महाप्रबंधक राजहरा मांईस , सी. श्रीकांत महाप्रबंधक, विपिन बेहरा महाप्रबंधक मैन्टैन्स, मुकेशसिंह नगर निरीक्षक डौण्डी, अनुपम बिस्ट महाप्रबंधक हिल्ली मांईस, डॉ मनोज, प्रभारी अस्पताल राजहरा,ज्ञानुमल राम महाप्रबंधक, आर्दश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र व्यास ए.जी.एम.नितिश क्षत्रिय रतिश मिश्रा प्रकाश क्षत्रिय सीटू, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एंव गणमान्य जन उपस्थित रहे
इस अवसर पर राजहरा मांईस के वरिष्ठ खिलाड़ी एंव फाउन्डर मेंबर रूबी डेविड, प्रेम नायर, त्रिनाथ नायडू, संजू दादा, शांत कुमार, रोमी डेविड, नरेंद्र, श्याम लाल, ए.के. पिल्लै, नानू था, विनय भारत, एप्पल नायडू, विल्सन फर्नाडीज, पी.जे.सेवस्ट्रीन, नरेंद्र ठाकुर, सपन जैना, सुरेश वर्मा, वरिष्ठ गोल कीपर ए.उदय कुमार, सतीश जान, पवन रंगारी ,सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे इन सभी वरिष्ठजनों का राजहरा मांईस फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा, उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा, सचिव त्रिनाथ नायडू, संगठन सचिव गौतम बेरा, कमलाकर सिंह मनोज परेरा, संजय रावत, भूषण निर्मलकर, अवधराम , द्रोण कुमार चुन्नी लाल, कु.स्नेहा सहित क्लब के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत सत्कार किया