बस्तर ग्राम सिंघन पुर में गंगा दाई माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : विहिप बजरंग दल

0
225

जगदलपुर: मां दंतेश्वरी की पावन धरा बस्तर के प्राचीन ग्राम सिंघनपुर में स्थानीय श्रद्धालुओ के 8 वर्षो के कठिन प्रयासों से गंगा दई माता मंदिर का निर्माण हुआ है।जिसका आज दिनांक-13/06/2022 को प्राण प्रतिष्ठा भव्य रूप से बनाया जाना सुनिश्चित किया था |

ग्राम के उपस्थित वरिष्ठजन ने बताया कि यह सिघनपुर प्राचीन प्रागैतिहासिक साक्ष्यों के प्राप्ति क्षेत्रों में से एक है । बजरंगदल नगर सह संयोजक रोहन घोष ने बताया प्राचीन काल से ही धार्मिक संस्कृति इस ग्राम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है , और इस नव निर्माण मंदिर से श्रद्धालु जुड़कर संस्कृति का संरक्षण संगठित होकर करेंगे ।

यह रहे मौजूद विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल के जिला सह संयोजक खिरेंद्र दास , जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी , नगर मंत्री चंद्रगुप्त कश्यप व विष्णु ठाकुर , नगर संयोजक घनश्याम नाग , सह संयोजक रोहन घोष , नगर प्रचार प्रसार भवानी सिंह चौहान ,प्रशांत धीवर , लोचन सोनी, उत्तम साहू, सुदेश , कैलाश दंती , सुमित गुप्ता , वार्ड संयोजक राज राम टेके, एवम् अन्य बजरंगी और ग्राम सिंघनपुर से पुजारी बुद्रू राम , पूर्व सरपंच पाकलु राम मोर्य , भाधरू मोर्या , ग्राम पटेल मोर्या , कोतवाल कमलसिंह कश्यप, और भारी संख्या में ग्राम के सियान सज्जन , महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।