आईटीआई ग्राउंड में खून से लथपथ अर्द्ध नग्न हालत में मिला युवक का शव

0
1119

दुर्ग – आज सोमवार सुबह आईटीआई ग्राउंड में खून से लथपथ अर्द्ध नग्न हालत में मिला युवक का शव मिला | युवक के शव के पास ही शराब की बोतल एवं अंडरवियर पड़ा हुआ मिला | मृतक टीशर्ट एवं जैकेट पहना हुआ था | सुबह से ही वहां लोगों का जमावड़ा लगा है। मौके पर खुर्सीपार पुलिस एवं फोरेंसिक टीम पहुँच चुकी है एवं मामले की जांच पड़ताल कर रही है |

पुलिस को मृतक की जेब से मोबाइल एवं कुछ रुपये मिले है | इससे साफ है कि हत्या लूट के उद्देश्य से नहीं की गई है। शव की शिनाख्त कर ली गई है | मृतक का नाम मोनू उम्र 30 वर्ष जोन – 3 उड़िया बस्ती का निवासी है | मृतक धमाल पार्टी में काम करता है |

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

पुलिस जांच के दौरान अंदेशा लगाया कि देर रात शराब पार्टी के दौरान आपस में ही झगड़ा हुआ होगा और इसी दौरान सिर पर पत्थर से वार करने से युवक की मृत्यु हुई होगी क्युकि शव के आसपास काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ पड़ा है |

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg