आलोक अवस्थी पुनः भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त

0
54
  • दिनेश केजी सह जिला प्रभारी, श्रीनिवास रथ विधानसभा क्षेत्र प्रभारी और प्रकाश रावल सह विस क्षेत्र प्रभारी नियुक्त

जगदलपुर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव एवं महामंत्री संगठन पवन साय की सहमति से भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने जिला मीडिया प्रभारी, सहप्रभारी और विधानसभा मीडिया प्रभारी, सहप्रभारी की नियुक्ति की है।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व पुन: आलोक अवस्थी को सौंपा गया है। वे बीते पांच साल से बस्तर जिले में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी का काम सम्हालते आ रहे हैं। जिला मीडिया सह प्रभारी पत्रकार दिनेश केजी बनाए गए हैं। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीनिवास रथ और सह प्रभारी पत्रकार प्रकाश रावल नियुक्त किए गए हैं। ये सभी लंबे समय तक भाजपा संगठन में विभिन्न दायित्व निभा चुके हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने सभी नव नियुक्त मीडिया प्रभारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे पार्टी की रीति नीति के अनुरूप काम करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की अपेक्षा की है।