राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के छग राज्य महासचिव तथा छग क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, रायपुर के सदस्य हरिनाथ सिंह को बालको थाना प्रभारी द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया

0
1384

दल्लीराजहरा – दिनांक 14 जुलाई 2020 को बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा द्वारा देश में मजदूरों के सबसे पुराने राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के छत्तीसगढ़ राज्य महासचिव तथा छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, रायपुर के सदस्य हरिनाथ सिंह को बालको थाना में बुलाकर कोई बातचीत किये बिना बालकों क्षेत्र के सूचीबद्ध बदमाशों के साथ खड़ा कर अभद्र व्यवहार किया गया तथा प्रतिदिन थाना में हाजिर होने को कहा गया तथा सूचीबद्ध बदमाशों के साथ फोटो खींच कर स्थानीय अखबारों में प्रकाशित कराया गया। ज्ञात हो कि श्री हरिनाथ सिंह कोरबा औद्योगिक क्षेत्र में एक सम्माननीय ट्रेड यूनियन के नेता के नाम से सुपरिचित हैं एवं लगातार वर्ष 1976 से बालको औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के लिये काम करते हुए शीर्ष नेतृत्व में रह हैं एवं वर्तमान में राज्य (एटक) के महासचिव भी हैं। इस अभद्र व्यवहार के खिलाफ राज्य में लगभग सभी ट्रेड यूनियनों ने घोर निंदा की है तथा निंदा प्रस्ताव पारित कर सरकार को ज्ञापन सौपंकर उक्त थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया है। दल्ली राजहरा में भी दिनांक 24.07.2020 को संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक), सीटू, इंटक, तथा सी.एम.एस.एस. यूनियनों ने इसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर स्थानीय प्रशासन को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन गृहमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़, जिला कलेक्टर बालोद के नाम ज्ञापन सौंपकर, उक्त थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई।

मांग पत्र देते समय संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) से कार्यकारी अध्यक्ष अनिल यादव, कॉ. राजेन्द्र बेहरा, उपाध्यक्ष अरिन्दम चौधरी, मुकुल वर्मा, कार्यालय सचिव गौतम बेरा, सह सचिव कमलाकर सिंह, मनोज परेरा, तथा सीटू यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश सिंह क्षत्रीय, सचिव पी. सिमैय्या, इंटक यूनियन के अध्यक्ष अभय सिंह, उपाध्यक्ष कलाम मोहम्मद, सी.एम.एस.एस. यूनियन के अध्यक्ष गणेश राम चौधरी, उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शामिल थे।