दल्लीराजहरा के लिए सुखद समाचार वार्ड क्र 24 के पार्षद सहित अन्य सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव

0
959

दल्लीराजहरा नगर वासियों के लिए सुखद समाचार पार्षद बॉबी छतवाल सहित सभी लोगो का रिपोर्ट नेगेटिव आया । इससे पहले 17 जुलाई को नगर में एक साथ 3 पॉजिटिव मिलने से नगर के लोगों में एवं शासन में हडकंप मच गया था उसके साथ ही और भी अन्य लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसके कारण उस घर दुकान एवं आसपास के इलाके को पूरी तरह से कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया गया था और वहा के रहवासियों को होम क्वारंटाइन में रहना पड़ रहा था और काफी प्रतीक्षा के पश्चात् आज उन सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली |