साहू सदन में हुई भाजपा मंडल की बैठक

0
352

दल्लीराजहरा:-भाजपा मंडल दल्लीराजहरा की बैठक स्थानीय साहू सदन में सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णकांत पवार,सुदेश सिंह,राजेश दसोड़े,संतोष देवांगन,सुरेश जायसवाल,महेश पांडे,गोविद वाधवानी, श्रीमती किरण सिन्हा मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष द्वारा किया गया बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष पवन साहू के निर्देश पर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई ।

जिसमें 11 से 13 अगस्त तक तिरंगा या़त्रा पूरे वार्ड में निकालने एवं हर घर तिरंगा झण्डा लगाने की तैयारी तथा 14 अगस्त को देश के महापुरूषों एवं शहीद सेनानियों के प्रतिमा के आसपास साफ सफाई एवं माल्यार्पण तथा विभाजन की त्रासदी का जन जन तक ले जाने और लोगों को विभाजन मेें हुए लोगों की शहादत और देश को हुए नुकसान एवं जन हानि की जानकारी दी जाएगी तथा वहीं मौन जुलूस निकालकर देश की आजादी में प्राणों को न्योछावर करने वालों को शहीद स्मारक के निकट मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । बैठक के मुख्य अतिथि माननीय कृष्णकांत पवार द्वारा बताया आजादी पूर्व विभाजन विभीषिका को हमारे देशवासियों ने सहा है जब लगातार ट्रेनों में लोगों के शव को भरकर पाकिस्तान की सीमा से भेज दिया जा रहा था ।

महिलाओं बच्चों को के साथ कत्लेआम किया जा रहा था वह समय हमारे देश के लिए त्रासदी से कम नहीं था उन परिवार के प्रति हमारे सद्भावनाएं आज भी हैं आज बांग्लादेश में भी हमारे हिंदू भाइयों के साथ इसी तरह का अत्याचार हो रहा है। जो की बहुत ही दुखद है।

    हम सभी भारतीयों अपनी आजादी की 76 वीं वर्षगांठ को अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाकर इस त्यौहार को मनाना। बैठक में मंडल महामंत्री महेंद्र सिंग, मदन माईती, रमेश गुर्जर, सुजीत झा रामेश्वर साहू ,संजीव सिंह,गायत्री , श्रीमती पूरोबी वर्मा,ललिता विश्वकर्मा,उषा साहू, कुमारी रावटे, श्रीमती रमणी बाघ, श्रीमती नंदा पसीने एम.एस. श्रीजीत, सुरेन्द्र बेहरा,सोनू ठगेल,भूपेंद्र श्रीवास,मुश्ताक अहमद,विजय भान सि, राजेश काम्बले, गिरधर सिन्हा, हुकुम सिंह, धनगुन, अर्जुन विश्वकर्मा, कोमल जामुरिर्या, मनोज दुबे,सुमीत जैन,श्याम जायसवाल, उमेश विश्वकर्मा, मुकेश चिकवा,मेवा लाल पटेल,विरेन्द्र कुमार साहू,मनन गुप्ता,नदीम बडगुजर, निलेश श्रीवास्तव, भोराज साहू, अमन, आरिफ खान, कार्यकर्ता उपस्थित थे।