शिक्षा मनुष्य की आंखें हैं जिससे वह अखिल ब्रह्मांड को देखता है. __लखेश्वर बघेल

0
161

प्राथमिक,माध्यमिक शाला फरसा पारा भवन निर्माण के लिए प्राधिकरण निधि से 20 लाख रुपए की देने घोषणा की

शासकीय कन्या शाला बस्तर में हाई स्कूल परसा पारा में 90 छात्राओं को सरस्वती योजना अंतर्गत साईकिल का किया वितरण

शिक्षा मनुष्य की आंखें हैं, जिससे वह अखिल ब्रह्मांड को देखता है ।शिक्षा के बिना मानव जीवन व्यर्थ है ,उक्त बातें सरस्वती योजना अंतर्गत साईकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कही उन्होंने कहा कि शासन के समस्त निर्देशों का पालन करते हुए ।स्कूली बच्चे व शिक्षक पूरी जवाबदेही के साथ शालाओं का संचालन करें। एवं बच्चे मन लाकर लगा कर पढ़ाई करें। विधायक लखेश्वर बघेल ने प्राथमिक,माशा फरसापरा में भवन मरम्मत के लिए 10,10 लाख रुपए देने की घोषणा की,साथ ही कन्या शाला में शाला परिसर के अंदर डोम निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया। विधायक ने प्राधिकरण निधि 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

निर्माण कार्य मे विलम्ब को लेकर लोकनिर्माण विभाग को लगाई फटकार

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या बस्तर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर पालकों ने जब शिकायत की तब विधायक ने अधिकारी को ऐसे लापरवाह ठेकेदारों को कार्य ना देने की बात करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया ।कार्य समय पर पूर्ण नहीं किया ,जाता है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की बात भी उन्होंने कहीं।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप जिला पंचायत सदस्य गणेश राम बघेल ,फतेह सिंह परिहार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम में इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंह सेंगर,दिनेश यदु, प्रेम शंकर शुक्ला,गोपाल तिवारी, चम्पा ठाकुर,डोमाय मौर्य, आशीष मिश्रा,अनिल पांडेय,शोभा राम मार्कण्डेय, बेथनाथ मौर्य, भृगु तिवारी, नरसिंह नागेश,सुखदेव कश्यप,हुसैन खान,अंकित पारख, बीईओ मोतीराम कश्यप, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर,सुशील तिवारी,शैलेन्द्र तिवारी,भोला राम मरकाम,प्राचार्य चन्द्रभान मिश्रा,मनोज सिंह उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg