परीक्षा पें चर्चा मे शामिल होने स्कूल पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता

0
143

जगदलपुर– भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुक्रवार को देश के भविष्य स्कूली बच्चों के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करने में योगदान दिया।प्रदेश भाजपा व जिला संगठन के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश भर में विविध शालाओं में बच्चों के बीच प्रधानमंत्री के सफलता मंत्र को सुना। उन्होंने प्रधानमंत्री के वाक्यों की परीक्षा केवल विद्यार्थी जीवन में नहीं होती, वह आजीवन हर समय चलती रहती है को सफलता का मंत्र बताया। मोदी बच्चों को हर चुनौती का जीवटता के साथ सामना करने के लिए जो गुर सिखा रहे हैं वह समर्थ्यवान बनने का गुरु मंत्र है, जो हर क्षेत्र में लागू होता है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीवन की हर परीक्षा में सफल होने का मंत्र दिया है कि कभी दबावो के दबाव में न आए।
प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरी, किरण सिंह देव हम अकैडमी जगदलपुर, श्रीनिवास राव मद्दी ने जगदलपुर के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने जगदलपुर के विद्यापति एकेडमी स्कूल, पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरठपाल, परीक्षा पें चर्चा जिला संयोजक राकेश तिवारी एवं सहसंयोजक किशोर महावर ने जगतु महारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर,धरमू राम मंडावी ने अंग्रेजी मिडिल स्कूल नानगुर,कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बकावंड में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पें चर्चा का श्रवण करने के पश्चात संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने बच्चों से परीक्षा पर चर्चा मे जीवन की सभी परीक्षाओं के प्रश्नों का समाधान किया है।ऐसे महा मंत्रों को हमें अपने मन मस्तिष्क की गहराई में उतार लेना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्देश दीवान, संतोष बघेल,अविनाश श्रीवास्तव,जयराम दास, रवि कश्यप, अभिलाष,जितेंद्र सरिता पानीग्राही,अखिलेश शुक्ला,लक्ष्मण झा, रमन चौहान, रोशन झा, अभिषेक तिवारी, वैभव पांडे,सूर्य भूषण सिंह, बी एस राव, सुभ्रा कुंडू, अनिल जैन, हेमंत पानीग्राही, मनीष देवांगन,गुलशन देवांगन सहित भाजपा कार्यकर्ता, छात्र-छात्रायें एवं अध्यापक उपस्थित थे