- थाना डौण्डी लोहारा में अपराध के 150/202 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीचद्ध
पुलिस महानिरीक्षक महोदय रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री एस आर भगत के द्वारा अपने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध गांजा, शराब जैसे मादक पदार्थो के अवैध विक्री, परिवहन, भण्डारण व जुआ, सटटा जैसी अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने तथा उन पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था उसी के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री अशोक कुमार जोशी, उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय बालोद देवांश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा निरीक्षक वीणा यादव के नेतृत्व मे लगातार अवैध गांजा, शराब जैसे मादक पदार्थों के अवैध बिक्री, परिवहन, भण्डारण व जुआ, सटटा पर कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 17.10.2024 को अवैध गांजा विक्री हेतु परिवहन करने वालो के विरूद्ध थाना डौण्डी लोहारा स्टाफ के द्वारा कार्यवाही की गई है।
दिनांक 17.10.2024 को रात्रि में जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि बस्तर भानुप्रतापुर से राजनांदगांव की ओर एक सफेद रंग की कार में चार व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से अधिक मात्रा में गांजा तस्करी कर बिक्री करने परिवाहन कर ले जाने की मुखवीर सूचना पर थाना स्टाफ द्वारा ग्राम संबलपुर मेन रोड नाला पुल के पास नाकाबंदी करने पर एक सफेद रंग की एस्पायर कार क्रमांक MP 28 CB 1575 को रोक कर चेक किया गया जिसमें चार व्यक्ति बैठे थेउक्त व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) प्रेमसिंग रावत (02) आकाश चौहान (03) प्रशांत ओगले (4) मोहन सातनकर सभी साकिन जिला छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) का होना बताये। कार की तलाशी लेने पर कार से उनके कब्जे से विमल पान मसाला के थैला में 06 नग पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला वजन करीबन 12 किलो 614 ग्राम कीमती करीब 90000 रूपये एवं कार क्रमांक MP 28 CB 1575 कीमत करीब 3,00,000 रूपये जुमला कीमती 3,90,000 रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 150/2024 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों (01) प्रेमसिंग रावत (02) आकाश चौहान (03) प्रशांत ओगले (4) मोहन सातनकर को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना डौण्डीलोहारा से थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव, सहायक उप निरीक्षक आत्मा राम धनेलिया, प्रधान आरक्षक यज्ञदत्त ठाकुर, लिलेश्वरी देवांगन, आर. पूनम खरे, रूपेश कुमार सलाम ईश्वर पटेल, टेमन राणा, नितिन देवांगन, बेनी राम साहू, ओम प्रकाश कौमार्य, विनोद कुमार अजय, त्रवेश कुमार सिन्हा, ललित कुमार निर्मलकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आरोपीगण नाम/पता :-
(01) प्रेमसिंग रावत पिता विक्रम सिंग रावट उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड नं. 47 प्रियदर्शनी कालोनी छिंदवाड़ा थाना देहात जिला छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश)
(02) आकाश चौहान पिता जुगल चौहान उम्र 45 वर्ष साकिन 08 वी बटालियन छिंदवाड़ा थाना कोतवाली जिला छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश)
(03) प्रशांत ओगले पिता स्व. श्री प्रभाकर ओगले उम्र 50 वर्ष साकिन वार्ड नं. 45 थाना कोतवाली जिला छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) (04) मोहन सातनकर पिता किन लाल सातनकर उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं. 47 प्रियदर्शनी कालोनी छिंदवाड़ा थाना देहात जिला छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश)
जप्ती का विवरण :-
(01) एक सफेद लाल रंग के विमल पान मसाला लिखे कपड़े के थैला में 12 किलो 614 ग्राम कीमती करीबन 90,000 रूपये मादक पदार्थ गांजा
(02) सफेद रंग के फोर्ड कंपनी के एस्पायर कार क्रमांक MP 28 CB 1575 कीमती लगभग 3,00,000 रूपये