बालोद जिले में कार से गांजे की तस्करी, 22 किलो का गांजा जब्त

0
513

बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरुर पुलिस सहायता केंद्र की टीम को कार से गांजा तस्करी कर रहे मादक पदार्थ पकड़ने में सफलता मिली है | बीती रात पुरुर पुलिस सहायता केंद्र की टीम नेशनल हाईवे पुरूर चारामा मार्ग पर जगतरा टोल प्लाजा पहुंचकर NH 30 रोड पर MCP कार्यवाही लगाकर वाहनो की चेकिंग की जा रही थी , उसी दौरान वाहन फोर्ड फ्युजन CG 04 HA 9097 के चालक एवं साथी अपने वाहन को MCP के पहले कुछ दुरी पर खड़ा कर पुलिस को देखकर वाहन को छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे , अंधेरा होने से वाहन चालक एवं उनका साथी जंगल की तरफ भागने में कामयाब हो गये , जिसका कि पुलिस स्टाफ द्वारा कुछ दुरी तक पीछा किया गया किन्तु आरोपी भागने में कामयाब रहे तत्पश्चात पुलिस स्टाफ के साथ उक्त वाहन के पास वापस आकर चेक करने पर फोर्ड फ्युजन कार क्र CG 04 HA 9097 में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने के संदेह पर कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में स्टेपनी रखने की जगह में 13 पैकेट मध्यम आकार के खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे समक्ष गवाहन बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया बाद गवाहो के समक्ष उक्त सभी पैकेटो को फाड़कर थोड़ा थोड़ा निकालकर रगड़कर सुंघ कर जलाकर देखा गया जो मादक पदार्थ गांजा पाया गया | वजन करने पर गांजा का शुद्ध वजन 22.400 किलो ग्राम होना पाया गया, उकत बोरी में से 100, 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा व दो सेम्पल प्लास्टिक के पैकेट में मिलाकर A1 A2 से चिन्हांकित किया गया तथा शेष बचे 22.300 किलो ग्राम गांजा को बोरी में भरकर सीलबंद कर पंचनामा तैयार किया गया |. फोर्ड फ्युजन सिल्वर कलर का कार क्र CG 04 HA 9097 जो कि आरसी बुक पर वाहन मालिक का नाम विजय कुमार केला लेख है बीमा संबंधी कागजात जिसमें वाहन मालिक का नाम हिमांशु डुकरे निवासी रायपुर के नाम से है इसके अलावा नोकिया की-पेड मोबाईल जब्त किया गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg

आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम, 1985 ,नारकोटिक्स एक्ट धारा 20 ख के तहत मामला दर्ज किया गया है साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की छानबीन की जा रही है एवं जब्त कार के मालिक की पतासाजी की जा रही है |

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurcineplex.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png