आदिवासी युवा छात्र संगठन ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बेसोली के समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
104

जगदलपुर :- आदिवासी युवा छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बस्तर ब्लॉक के बेसोली स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा। आदिवासी युवा छात्र संघठन के जिला सचिव पूरन सिंह कश्यप, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के मीडिया प्रभारी भुनेश्वर बघेल ,हिमांशु नाग ने विद्यालय का निरीक्षण किया । और वहां के समस्याओं से बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार को मुलाकात कर अवगत कराया। आदिवासी युवा छात्र संगठन के सचिव पूरन सिंह कश्यप ने बताया कि हमने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बेसोली (भानपुरी ) का गुरुवार को छात्र पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर बच्चों से वहां की समस्याएं सुने। जिसमें प्रमुख समस्या विद्यालय परिसर में वाटर फील्टर की आवश्यकता ।बालक- बालिका छात्रावास भवन परिसर में पेयजल की आवश्यकता आदि है। बालक – बालिका छात्रावास परिसर में आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर है वहां के अध्यनरत विद्यार्थी । इन सभी समस्याओं से आज बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। छात्रहित को ध्यान मे रखते हुए उन्होंने तत्काल एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बेसोली (भानपुरी) में समाधान करने का आश्वासन देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया ।

इस दौरान पूरन सिंह कश्यप ,ओमस्वर कश्यप , रोमांसु नाग, दुलारू बघेल ,रोहित कश्यप आदी उपस्थित थे।