कावड़ यात्रा में शिव भक्त कावड़ियों की सुरक्षा स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था के लिए दिया ज्ञापन

0
51

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सावन माह में भारत वर्ष में कावड़ियों द्वारा कावड़ यात्रा कर भगवान शिव की पूजा की जाती है। इसी तर्ज पर बस्तर जिले में यह यात्रा प्रथम बार प्रारंभ हो रही है ।कावड़ यात्रा का विवरण दिनांक 18/07/22, दिन सोमवार श्रावण कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि कांवर यात्रा हेतु मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण प्रातः 9 बजे 300-500 शिव भक्त कावड़िया एकत्र होंगे । तत्पश्चात महादेव घाट, जगदलपुर में जलपुजन कर यह यात्रा जगदलपुर से 25 किमी दूर देवड़ा शिवालय झाड़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक , प्रसाद वितरण कर समापन का विवरण दिया गया । प्रशासन से कावड़ियों के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य हेतु पुलिस व एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के लिए कहा गया।

विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल ने इस ऐतिहासिक कावड़ यात्रा में सभी सनातनी समाज व हिन्दू संगठनों को सम्मिलित होने को कहा है। कावड़ियों के लिए 500 कावड़ की तैयारी में बजरंगदल जुट गया है।

ज्ञापन देने विश्व हिन्दू परिषद् जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी, नगर संयोजक घनश्याम नाग , नगर मंत्री विष्णु ठाकुर , नगर सह संयोजक रोहन घोष , शिव भक्त विनोद पांडे उपस्थित थे।