प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानीय अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के सफलतम दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने किये विभिन्न आयोजन

0
138

विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत वरिष्ठजनों का सम्मान, पौधरोपण,गोठान व राजीव भवन में श्रमदान सहित संगोष्ठी व अन्य कार्यक्रमों का किया आयोजन.

भूपेश सरकार की कार्ययोजनाओं व क्रियाकलापो से प्रभावित होकर धुरगुड़ा की सरपंच दुर्गा उद्दे सहित अन्य ने किया कांग्रेस प्रवेश.

वाणिज्य कर उद्योग,आबकारी व बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी,सांसद दीपक बैज सहित जिले के विधायकगण,क्रेडा अध्यक्ष, महापौर, सभापति सहित कांग्रेस के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में हुए सम्मिलित.

सत्ता और संगठन में समन्वय स्थापित कर उसे एक सूत्र में पिरोकर विश्वास, सेवा, समर्पण व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य व दायित्वों का किया निर्वहन – राजीव शर्मा.

जगदलपुर.२९.६.२०२१
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के सफलतम दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 29 जून 2021 (मंगलवार) को जिला मुख्यालय व ब्लॉकों में बस्तर के प्रभारी मंत्री मा.कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज,संसदीय सचिव/विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन,विधायक नारायणपुर चन्दन कश्यप,विधायक चित्रकूट राजमन वेंजाम, विधायक बीजापुर विक्रम शाह मंडावी, क्रेडा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार महापौर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति कविता साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एव पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए मा. प्रभारी मंत्री कवासी लखमा सांसद दीपक बैज,व संसदीय सचिव/विधायक रेखचन्द जैन ने कहा कि विश्वास, सेवा समर्पण व ईमानदार के साथ,जिन्होंने कांग्रेस को एक सूत्र में पिरोकर कांग्रेस की एकता और अखंडता के लिए सेवा भाव से अपने कर्तव्य और दायित्वों का निर्वहन किया वह सराहनीय है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के कार्यकाल के सफलतम दो वर्ष पूर्ण हुए इसी सुअवसर पर पूरे प्रदेश सहित जिलों में कांग्रेसियों द्वारा जिला मुख्यालय एवं ब्लॉकों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठजनों का शॉल एवं श्रीफल भेंटकर किया सम्मान व अभिनंदन, धुरगुड़ा गोठान में श्रमदान, धुरगुड़ा व कुम्हडाकोट में पौधरोपण, युवा कांग्रेस ने किया निर्माणाधीन राजीव भवन में श्रमदान, एनएसयूआई ने कांग्रेस का इतिहास एवं आधुनिक भारत के निर्माण के संदर्भ में परिचर्चा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg