बालोद जन चौपाल लगाकर किसान विरोधी कॉन्ग्रेस सरकार का पोल खोलने का कार्य करेगी किसान मोर्चा उक्त कार्यक्रम के लिए बनी रणनीति भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला बालोद की बैठक कुर्मी भवन आयोजित की गई जिसमें आगामी 1 जून से 10 जून तक आयोजित “जन चौपाल कार्यक्रम” सहित अन्य संगठनात्मक रणनीति बनाई गई उक्त बैठक को कृष्ण कांत पवार अध्यक्ष भाजपा पवन साहू प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा भोजराज नाथ जिला सह प्रभारी भाजपा कोमल राजपुत प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा राजेश ताम्रकर प्रभारी लोहारा विधान सभा चुनेस्वर साहू जिला किसान मोर्चा प्रभारी केशव पटेल जिला सहप्रभारी किसान मोर्चा तोमन साहु ज़िला अध्यक्ष किसान मोर्चा की उपस्थिति मैं संपन्न हुआ इस बैठक जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि हम सब मिलकर ऐसे रणनीति बनाएं की भ्रष्ट प्रदेश सरकार प्रदेश सरकार की नीव हिल जाएजिला स प्रभारी भाजपा भोजराज नाग ने बैठक को संबोधित करते हुए कि किसानों लोक लुभावनी वादा करके कांग्रेसी सरकार बनाए हैं हम किसानों इनकी करतूतों को बता इस किसान विरोधी सरकार को प्रदेश से बेदखल करेंगे प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा पवन साहु ने कहा की किसान विरोधी कांग्रेस सरकार किसान विरोधी कृत्य को बताने के लिए पूरे प्रदेश भर में जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित है।
जिसमें बालोद जिले के सभी सोसाइटी में यह जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर इस निकम्मी सरकार का विरोध कर भाजपा की सरकार बनाएंगे प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि लोक लुभावनी वादे करके कांग्रेस सरकार तो बना ली है लेकिन अपने वादे पूरे नहीं कर रही है खासकर किसान वर्ग शोषित एवं पीड़ित है जिसे न्याय दिलाना हमारा काम हैजिला प्रभारी किसान मोर्चा चूनेश्वर साहू ने कहा कि यदि ऐसे भ्रष्ट सरकार के रहते सभी वर्ग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है बैठक में जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहू ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आगामी 1 जून से 10 जून तक जिले के समस्त सोसाइटीओ में जन चौपाल अयोजित कर कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी कार्य को उजागर करेगी इसी परिपेक्ष भाजपा व किसान मोर्चा की संयुक्त बैठक आयोजित की गई है सभी सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण इस जन चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाएं बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मंडलों के लिए प्रभारी सह प्रभारियों सभी सोसाइटी में जाने वाले वक्त भी तय की गई ।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री हेमंत साहू एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री मनोहर सिन्हा द्वारा किया गया इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शालिक राम देशमुख टोमन साहू संतोष गंगबेlर विशाल मोटवानी जिला उपाध्यक्ष लीलाराम सोनबेर टीकाराम सांवरे जिला मंत्री धर्मेश साहू लाभार्थी प्रमुख मूरली साहू भोलाराम साहू देवलाल सिंहा राम स्वरूप यादव मंडल अध्यक्ष गण गणेश साहू पन्नालाल साहू सुरेश देशमुख दिनेश साहू चैतन्य निषाद प्रदीप साहू कन्हैया लाल यादव अमरजीत साहू बालमुकुंद वर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के जैसे इस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें