दल्लीराजहरा — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. इस बेहद खास मौके को भाजपाजिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार के निर्देश पर ‘खास’ तरह से मनाया गया. भाजपा PM के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. मण्डल महामंत्री राकेश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि 14 से 20 सितंबर तक चलने वाले इस सप्ताह में मंडल से लेकर बूथ स्तर तक प्रत्येक कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में सेवा के अलग-अलग काम कर रहे हैं.
जिसमे 14 Sept को कोरोना काल होने के कारण रक्तदान का कार्यक्रम किया जाना था जिसे स्थगित कर रक्तदाताओं की सूची जिलाध्यक्ष को सौंपी गई जिलाध्यक्ष द्वारा उक्त सूची को जिला कलेक्टर के पास सौंपा गया जिससे आवश्यकता पड़ने पर संपर्क कर रक्त दान करवाया जा सके |
इसी के साथ 17 Sept को फल वितरण एवं मास्क वितरण एवं असहाय एवं निर्धन लोगों को वस्त्र दान किया गया जिसमे बस स्टैंड स्थित आरोग्य अस्पताल, मेन रोड स्थित गुहा अस्पताल में फल एवं बिस्किट वितरण किया गया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर मोदी जी के दीर्घायु होने की कामना की गई |
इसके बाद 18 Sept को स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं 19 तारीख को खुले मैदान में व घरों में वृक्षारोपण किया गया |
मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में राजहरा थाने में वृक्षारोपण का कार्यक्रम थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी कमलजीत पाटले एवं टी एस पट्टावी की उपस्थिति में किया गया एवं
मास्क वितरण का भी कार्यक्रम किया गया | इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से किरण
सिन्हा, सुजीत झा, वार्ड क्रमांक 25 पार्षद राजेश कांबले, वार्ड क्रमांक 23 की पार्षद प्रतिमा
नायक, वार्ड क्रमांक 4 पार्षद प्रमिला पारकर, महेंद्र पिपरे, सुमित जैन, निलेश श्रीवास्तव, भूपेंद्र श्रीवास, जसवंता नायक वृक्षारोपण के अवसर पर उपस्थित थे मास्क का वितरण वार्ड
क्रमांक 4 में प्रमिला पारकर द्वारा किया गया एवं वार्ड क्रमांक 21 में भूपेंद्र श्रीवास वार्ड क्रमांक 5 में शंकर साहू पूर्व पार्षद एवं दल्ली राजहरा के अंतिम छोर वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद ताम्रध्वज सुधाकर राजेश कांबले सुमित जैन किरण सिन्हा एवं राकेश द्विवेदी उपस्थित हुए |
दल्लीराजहरा के भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने वार्ड में गरीब असहाय लोगों को सहयोग कोरोना काल में हो रही समस्याओं को लेकर कार्य किया जायेगा | मण्डल प्रभारी नरेश यदु एवं डौंडी मण्डल प्रभारी ठाकुर राम चंद्राकर एवं जयेश ठाकुर जिला मंत्री भी दल्लीराजहरा एवं चिखलाकसा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहे |
सेवा सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की थीम ’70’ रखी गई है, क्योंकि यह PM मोदी का 70वां जन्मदिन है. बीजेपी देश के हर मंडल में दिव्यांग लोगों को उनकी जरूरत का सामान
उपलब्ध करा रही है | इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी दल्लीराजहरा मण्डल महामंत्री के नेतृत्व में वार्ड क्र 26 में स्थित श्री दुर्गा मंदिर के सामने दिव्यांग महिला एवं पुरुषों को पहनने के लिए कपडे एवं साड़ी एवं फल का वितरण सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया गया |