कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी जी के द्वारा दल्ली राजहरा गोण्डवाना भवन में किचन शेड और शौचालय के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर गोण्ड समाज के सांसद ने कहा कि गोड़ समाज, हर जाति धर्म को जोड़ के रखता है, गोंडवाना भवन में पूजा अर्चना कर भूमि पूजा किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनुसूचित जन जाती मोर्चा के जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनधि विक्रम धुर्वे , सांसद प्रतिनधि राजेश दसोड़े,समाज सेवी कृषणा सिंह, भारती जनता पार्टी यूआ मोर्चा के अध्यछ संजीव सिंह व गोड़ समाज के प्रमुख
दिलीप सोरी (अध्यक्ष), घनाराम अरकरा(उपाध्यक्ष), राम चरण नेताम(सचिव), मोती उइके (कोषाध्यक्ष), देवेन्द्र उइके(संस्कृति प्रभारी), लक्ष्मी मंडावी (गायता),सोमनाथ उइके,दिलीप मंडावी, गजाधर उइके, गणेश कोमर्रा, थनवार मंडावी, कमलेश गंगराले लखन मंडावी, केकती मंडावी(अध्यक्ष महिला प्रभाग), गीता मरकाम (अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज), छबिला कोमर्रा, संगीता नेताम, कुसुम ध्रुव, अनिता गंगराले, ममता मंडावी, गीता सोरी, रेखा ठाकुर, सुमन उइके एवं समाज के युवा महिलाएं और गणमान्य समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



