Big Breaking बोलेरो पिकअप की टक्कर से बीएसपी कर्मी की मौत एक अन्य घायल

0
3710

दल्ली राजहरा दास चौक के पास कच्चे माइंस की बोलेरो पिकअप गाड़ी क्रमांक सीजी 10 एन बी 7871 से राजहरा क्वारी से माइंस ऑफिस में कागज छोड़ने आया था छोड़कर वापस जा रहा था बताया जा रहा उसका डेली रूटीन का काम था

वापस जाते समय मोटरसाइकिल सवार बीएसपी कर्मी को टक्कर मारी जिससे बीएसपी कर्मी की जगह पर मौत हो गई बीएसपी कर्मी का नाम जगत राम ठाकुर बताया जा रहा है वही स्कूटी सवार घायल हो गया है जिसे बीएसपी अस्पताल लाया गया वहां से सेक्टर 9 रेफर किया जा रहा है घायल का नाम उत्तम कोठारी बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है |