आगामी दीपावली त्यौहार के पहले बालोद पुलिस द्वारा किया गया रात्रि में कॉम्बिंग गश्त

0
101

बालोद शहर के जवाहर पारा, अटल आवास, खाल्हे पारा, नया पारा मे जाकर संदिग्ध लोगों को चेक कर पुछताछ किया गया। अपराधिक गतिविधियों में नही रहने हिदायत दी गई। बालोद के लॉज, ढाबा, हॉटल की सघन चेंकिग की गई। दीगर जिला व राज्य से आने वाले मूसाफिरो को चेक किया गया।बालोद शहर के निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों को किया गया चेक ।कानून उल्लंघन करने वाले संदेहीयों/ निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों के खिलाफ की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी के मार्गदर्शन पर व एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में, रक्षित निरीक्षक श्रीमति रेवती वर्मा, थाना प्रभारी बालोद श्री रविशंकर पाण्डेय व सायबर सेल प्रभारी जोगेन्द्र साहू ,थाना बालोद, सायबर सेल टीम व रक्षित केन्द्र के महिला/पुरूष बल के साथ दीपावली त्यौहार को ध्यान मे रखते हुए दिनॉक 17.10.2024 के देर रात्रि बालोद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त किया गया।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान बालोद शहर के विभिन्न हॉटल/लॉज- भगवती लॉज, मंगलम् लॉज, अरविंदो लॉज, भावेष लॉज, रैन बसेरा आदि एवं बस स्टैण्ड की सघन चेंकिग कर वहां के रजिस्टर के अनुसार रूकने वाले लोगो को तस्दीक कर उनका पहचान पत्र चेक किया गया। व्यापार के लिए दीगर राज्य व अन्य जिलों से आने वाले लोगो को थाने के मुसाफिरी रजिस्टर से मिलान किया गया जो लोग हाल ही में आये है उन्हे थाने लाकर उनका मुसाफिरी नोट किया गया साथ ही शांति से रहने एवं किसी प्रकार से कानून का उल्लंघन न करने की हिदायत दी गई।

बालोद के अटल आवास, जवाहर पारा, खाल्हे पारा, नया पारा क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त कर सघन चेकिंग किया गया। निगरानी व गुण्डा बदमाशों को गस्त के दौरान चेक किया गया। जो अपने निवास पर उपस्थित मिले उन्हे समझाईस दी गई कि अपराधिक गतिविधियों में न रहे और जो अनुपस्थित मिले उन्हे फोन के माध्यम से तस्दीक कर 2 दिवस में थाने आकर उपस्थिती दर्ज कराने हिदायत दिया गया।

बालोद पुलिस की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी l उक्त कार्यवाही में कुल 56 अधिकारी , जवान सम्मिलित रहे l