बस्तर विधानसभा के बकावंड ब्लॉक को मिली गांव गांव में बड़ी सौगात

0
538

बस्तर विधायक लगातार अपने क्षेत्र के दौरा करके गांव गांव में दे रहे हैं कई लाखों की सौगात जिसमें आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य,आश्रित ग्राम बेलगांव, एवं उचित मूल्य दुकान भवन निर्माण कार्य, अहाता प्रा, शा, मा, शा,बनियागांव,में रिबन काटकर किया भूमिपूजन

बस्तर विधायक जैसे ही लॉकडाउन खत्म होने के बाद लगातार अपने क्षेत्र के दौरा करके लोगों की समस्या सुनकर तुरंत निराकरण कर रहे हैं ताकि किसी भी स्थिति में किसी को परेशानी ना हो हर समस्या का विशेष रुप से समाधान निकाल कर लोगों को राहत दे रहे हैं दो महीनों से लॉकडाउन लगा था जिसके कारण विधायक लोगो के बीच जा नहीं पा रहे थे और उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकाल पा रहे थे विधायक लोगो के प्रति बहुत ही दुख व्यक्त करते थे

बस्तर विधायक क्षेत्र के दौरा के दौरान हमेशा लोगों को जगरुख कर रहे है एवं कोरोना जैसे महामारी के संबंध में जानकारी दे रहे है ताकि कोई भी इस महामारी से दूरस्थ ना हो विधायक कोरोना कॉल में भी लॉकडाउन लगने के बाद भी सेवा भाव मे लगे रहे कभी लोगो तक सब्जी, चावल, एवं अन्य सामग्री विधायक निवास से लोगो तक पहुंचाने की कार्य करते रहे उस दौरान भी लोगो को किसी भी स्थित में अपने मुखिया की कमी होने नहीं दी उस दौरान लोगो ने भी काफी प्रशंशा करते थे इस तरह की विधायक जी को अपने क्षेत्र के मुखिया की भूमिका में देखते हुए

विधायक हर कार्यक्रम में लोगो को विशेष रूप से लोगो को अपील कर रहे है कि यह महामारी से बचने के उपाय और साथ मे मास्क, सेनेटाइजर, लोगो को दे रहे है ताकि इससे कोई भी संक्रमित ना हो विशेष रूप से उनका भी ध्यान रख रहे है सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल भी वितरण किया

जिसमें मौजूद रहे जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु, जानकी राम भारती,जगमोहन बघेल, लालेंद्र,जिला पंचायत सदस्य खीरमनी सेठिया,जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल, उपाध्यक्ष रामानुज आचार्य,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधु निषाद,सरपंच आयतु राम,रेवती पटेल,भंवरलाल भारती सोमारी मांझी,तुला राम भारती नारायण बघेल, मोना पाड़ी,एवं अधिकारीगण बीइओ, सीईओ,बीआरसी,एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे