मंत्री अनिला भेड़िया ने बालोद जिला के हायर सेकंडरी स्कूल की टॉपर छात्रा को 11 हजार राशि भेट कर उच्च शिक्षा में मदद करने का दिया आश्वासन।

0
744

डौंडी :- डौंडीलोहारा विस विधायक व छग शासन के महिला बाल विकास कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने बालोद जिला के ग्राम बिटाल निवासी कुमारी लीना धरमगुड़ी जो क्लास 12 वी में 91.6 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होकर जिले का नाम रोशन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त की जिसका ससम्मान करते हुए मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा उक्त छात्रा को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य का कामना कर नगद 11 हजार रुपये राशि से पुरस्कृत किया गया है। उक्त राशि को मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के कर कमलों से ग्राम पंचायत बिटाल सरपंच गंगा बाई आर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व जनपद सदस्य अनिल सुथार,डौंडी ब्लाक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, कुसुमकसा ग्राम पंचायत पूर्व उपसरपंच नितिन जैन ,कट्टर कांग्रेसी कैलाश राजपूत , अश्वन कुमार बोरकर आदि समक्ष मेघावी छात्रा कु लीना के घर जाकर मंत्री महोदया की बधाई संदेश व सम्मान राशि छात्रा को उसके परिजनों के सम्मुख सौपा गया। इस अवसर मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने उसके परिजनों को मेघावी छात्रा के उच्च शिक्षा के प्रति दृढ़ लगन और तमन्नाओ की पूर्ति हेतु मंत्री द्वारा यथासंभव सहयोग करने संदेश को विस्तार पूर्वक बताया गया। मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी द्वारा यह भी बताया गया कि डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के मेघावी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आ रही कठिनाइयों में सदैव उचित सहयोग करेंगी। गौरतलब है कि हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी स्कूल के मेघावी छात्र – छात्राओं के प्रति शासन द्वारा प्रोत्साहित राशि दिए जाने व आगे की अध्यापन पर हर संभव मदद किये जाने की बात पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व परिजनों ने हर्ष तथा आभार व्यक्त किया है।