🟥बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी ने ग्राम पंचायत भैंसगांव को दिया कई विभिन्न कार्यों की सौगात
♦️ग्राम पंचायत भैंसगांव के ग्रामीणों के द्वारा विगत दिनों में अपनी गांव की समस्याओं से विधायक जी को अवगत कराया था बघेल जी अपने संज्ञान में लेते हुए तत्काल निराकरण करते हुए आज विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया है |
♦️जिला खनिज संस्थान न्याय DMFT योजनातर्गत से रूपशिला माता मंदिर मरम्मत कार्य ग्राम पंचायत भैसगांव में 5.00 लाख रूपये का भूमिपूजन किया
♦️जिला खनिज संस्थान न्यास DMFT योजनांतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए ग्राम पंचायत भैसगांव में 19.90 लाख रूपये का भूमिपूजन किया है
♦️जिला खनिज संस्थान न्यास DMFT योजनांतर्गत ग्राम पंचायत भैसगांव में प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए 12.84 लाख का भूमिपूजन किया है
♦️ग्रामवासियों ने इतना सौगात पाकर विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया बघेल जी ने कहा की हमारी सरकार निरंतर विकास की गति को बढ़ावा दे रही है और सभी ग्राम पंचायतों को एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने की प्रयास कर रहे है और अभी तक हमनें कई विभिन्न ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम बनाने के लिए चिन्हित कर उसकी आवंटन राशि डालकर निर्देश दिया है की क्षेत्र के साथ-साथ ग्राम पंचायत की ओर भी हमनें अग्रसर बढ़ने की कवायद बड़ा दी है ताकि ग्राम क्षेत्र भी विकास की नई रुपरेखा पर अपनी मुलभुत सुविधा प्राप्त कर सकती है |
जिसमें मौजूद जिला पंचायत सदस्य गणेश बघेल जनपद सदस्य बैद्यनाथ मौर्य बीरसिंह बघेल, मंगलू मौर्य, सुखचंद कश्यप, लैखन भारती, देवली भारती, कमलदई बघेल, राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी,जनपद सीईओ राठौर, एवं स्टॉफगण, व समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे