दल्लीराजहरा – अवैध सम्बन्ध के शक में पत्नी के गले पर धारदार हंसिया से वार करने वाला आरोपी पति अब तक फरार, आरोपी पति के खिलाफ पत्नी ने दिया बयान

0
1069

दल्लीराजहरा –  अवैध सम्बन्ध के शक में पत्नी पर लोहे के रॉड और गले पर धारदार हंसिया से वार करने वाला आरोपी पति झुम्मन सतनामी अब तक फरार है | सिटी मीडिया द्वारा 09 अप्रेल को इस घटना के सम्बन्ध में समाचार प्रकाशित किया गया था किन्तु उस दिन पीडिता निर्मला टंडन (आरोपी झुम्मन सतनामी की पत्नी) उस समय अपने पति के खिलाफ बयान देने की स्थिति में नहीं थी और उसका पति प्राणघातक वार करने के बाद फरार हो गया था जो अब तक पुलिस के पहुँच से बाहर है और पीडिता को उसी दिन 09 अप्रेल को गंभीर हालत में चिखलाकसा अस्पताल से बालोद रेफ़र किया गया था उसके होश में आने के बाद जो बयान लिया गया वह इस प्रकार है –

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-1.jpg

पीडिता ने अपने बयान में बताया कि वह मधु टाकिज के पास दल्ली राजहरा में रहती है और रोजी मजदूरी का काम करती है। वर्ष 2009 में ईश्वरी जोशी ग्राम माहूद (बी) से शादी हुई थी जिससे हमारा 1 सात वर्ष का बेटा है एवं 1 छ: साल की बेटी है पिछले 01 साल से पति के साथ वाद-विवाद के चलते उसे छोड़कर अपने मायके दल्ली राजहरा में रहती हूं तथा बीते 3 माह से झुम्मन सतनामी मुझे पत्नी बनाया है तब से हम लोगों का एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहता है दिनांक 9.04.2021 के 1:30 बजे दोपहर में झुम्मन मुझे फोन करके बोला कि 10 मिनट के लिए मेरे घर आ जाओ तब मैं करीब 2:00 बजे उसके दादी कलिंन्द्री देशलहरे के घर जहां झुम्मन रहता है वहां पहुंची तो मुझे झुम्मन ने कहा कि मैं तुम्हें पत्नी बना लिया हूं लेकिन तुम मेरे साथ नहीं रहती जिस पर मैंने कहा कि तुम अपनी दादी के साथ छोटे से झोपड़ी में रहते हो यहां लाइट पंखा नहीं है बाथरूम के लिए जहां भी नहीं है तो मैं कैसे रहूंगी हमारे लिए अलग से किराए का घर ढूंढ लो तब मैं तुम्हारे साथ रहंगी |

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-2.jpg

इसी बात पर झुम्मन ने मेरे साथ विवाद करते रहा एवं करीब 03.30 बजे घर के अंदर कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया और कहने लगा कि तुम दूसरे-दूसरे से मोबाईल में बात करती हो तुम्हारा किसी और से संबंध है इसी कारण मेरे साथ नहीं रहने के लिए बहाना बना रही हो आज तुम्हे जिंदा नहीं छोइंगा कहकर लोहे की राड से मेरे सिर को मारा उसके बाद हंसिया से मेरे गले में वार किया जिससे मैं स्वयं को बचाने की कोशिश की उसके द्वारा हंसिया से वार करने से मेरे दाहिने हाथ की हथेली, बाएं हाथ की कलाई, छाती में दाहिनी तरफ चोट आया है मेरे गले में गहरा चोट आने के कारण मैं बेहोश हो गई थी कुछ देर बाद जब होश आया तो झुम्मन कमरे में नहीं था दरवाजा लगा हुआ था जिसे खोलकर मै कमरे से बाहर आई तो घर का मेन दरवाजा बाहर से बंद था उसी समय झुम्मन फिर से आया और मुझे खींचकर कमरे के अंदर ले जाने लगा तो मैं बोली कि मैं कहीं नहीं जाऊंगी यही बैठी कहकर बातों में उलझाने में लगी उसी समय कलिंद्री बाई पार्षद, जनक निषाद आकर दरवाजा खटखटाया तब झुम्मन दरवाजा खोलकर भाग गया उसके बाद मुझे कलिन्द्री एवं चंद्रिका सतनामी मुझे इलाज के लिए चिखलाकसा के अस्पताल ले गया जहां डक्टर ने रिफर करने के बाद जिला अस्पताल बालोद में उपचार चल रहा हैं | 

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

इसी बात पर झुम्मन ने मेरे साथ विवाद करते रहा एवं करीब 03.30 बजे घर के अंदर कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया और कहने लगा कि तुम दूसरे-दूसरे से मोबाईल में बात करती हो तुम्हारा किसी और से संबंध है इसी कारण मेरे साथ नहीं रहने के लिए बहाना बना रही हो आज तुम्हे जिंदा नहीं छोइंगा कहकर लोहे की राड से मेरे सिर को मारा उसके बाद हंसिया से मेरे गले में वार किया जिससे मैं स्वयं को बचाने की कोशिश की उसके द्वारा हंसिया से वार करने से मेरे दाहिने हाथ की हथेली, बाएं हाथ की कलाई, छाती में दाहिनी तरफ चोट आया है मेरे गले में गहरा चोट आने के कारण मैं बेहोश हो गई थी कुछ देर बाद जब होश आया तो झुम्मन कमरे में नहीं था दरवाजा लगा हुआ था जिसे खोलकर मै कमरे से बाहर आई तो घर का मेन दरवाजा बाहर से बंद था उसी समय झुम्मन फिर से आया और मुझे खींचकर कमरे के अंदर ले जाने लगा तो मैं बोली कि मैं कहीं नहीं जाऊंगी यही बैठी कहकर बातों में उलझाने में लगी उसी समय कलिंद्री बाई पार्षद, जनक निषाद आकर दरवाजा खटखटाया तब झुम्मन दरवाजा खोलकर भाग गया उसके बाद मुझे कलिन्द्री एवं चंद्रिका सतनामी मुझे इलाज के लिए चिखलाकसा के अस्पताल ले गया जहां डक्टर ने रिफर करने के बाद जिला अस्पताल बालोद में उपचार चल रहा हैं | 

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

पुलिस द्वारा पीडिता द्वारा दिए बयान के आधार पर आरोपी पति झुम्मन सतनामी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज तलाश कि जा रही है |