छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा अधिकृत स्टापडेम का बस्तर विधायक वि0प्रा0 अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के द्वारा करोड़ो रूपये की सौगात।

0
229

लखेश्वर बघेल की गरिमामयी उपस्थित में बकावण्ड ब्लाक के ग्राम चोलनार, तोगकोंगेरा, जिराखाल, पाऊरुबेल,में ग्रामीणों के वर्षों पुरानी मांगे को पूर्ण करते स्टापडेम की सौगात दी गई कई हेक्टेयर के सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्माण कार्य की सौगात दी। रायकेरा नाला में आमागुड़ा स्टापडेम निर्माण कार्य जिसकी लागत -109.18 लाख पेटपुल्लि नाला में

तोगकोंगेरा स्टापडेम निर्माण कार्य जिसकी लागत – 239.28 लाख रुपये। चितरंगी नाला पर जिराखाल स्टापडेम निर्माण कार्य जिसकी लागत। 101.92 लाख रुपये। मालामुंडा जलाशय शीर्ष एवं नहर मरम्मत एवं नहर लाइनिंग कार्य जिसकी लागत 177.10 लाख रुपये!!
यह एक बहुत ही रख रखाव के अभाव में इस योजना से कई जगहों से जीर्ण शीर्ण अवश्था में होने के कारण पिछले कई वर्षों से बहुत कम औसत में ही सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती थी

विधायक ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए विधायक के प्रयास से मरम्मत एवं लाइनिंग कार्यो को शासन से स्वीकृति करा कर क्षेत्र के जनता को इसकी पूर्ण शासन से स्वीकृत करा कर क्षेत्र के जनता को इसकी क्षमता अनुरूप सिंचाई सुविधा मुहैया करने की काम किया
जिसमें उपस्थित प्रदेश सचिव दिनेश यदु,जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल, जानकी राम सेठिया, तुला राम ,विजय दास, सरपंच चैती बघेल जनपद सदस्य गंगा ठाकुर, सोनो बाई, हरीश कश्यप,मधु निषाद,गोलु कश्यप, पुजारी,कोटवार, सचिव,विभागीय अधिकारीगण एवं समस्त कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित रहे।