आज से पुरातत्व संग्रहालय में दो दिवसीय संभाग स्तरीय संगोष्ठी

0
327

जगदलपुर। जिला पुरातत्व संग्रहालय में बस्तर का इतिहास, संस्कृति, लोकगीतों, किंवदंतियों एवं लोक कथाओं पर शुक्रवार तथा शनिवार को दो दिवसीय संभाग स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें आमंत्रित साहित्यकार, पुरातत्ववेत्ता व लोक कलाकार अपने विचार व्यक्त करेंगे।

संग्रहाध्यक्ष अमृतलाल पैकरा द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बस्तर की समृद्ध संस्कृति और लोक कथाओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से यह संगोष्ठी आयोजित की गई है। शुक्रवार सुबह 11 बजे पहले सत्र का उद्घाटन महापौर श्रीमती सफीरा साहू करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ. बीएल झा करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, इतिहासकार डॉ एसपी तिवारी तथा पार्षद इमरान खान उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी में बस्तर संभाग के सातों जिलों से आमंत्रित इतिहासकार, लोक कलाकार तथा संस्कृति से जुड़े बुद्धिजीवी अपने शोधपत्र का पठन करेंगे। संग्रहाध्यक्ष ने बस्तर के प्रबुद्धजनों को संगोष्ठी में उपस्थित होने की अपील की है।