यातायात पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजन सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत् मनाया गया

0
439

जगदलपुर।पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा 18 जनवरी से 16 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजन सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत् मनाया गया । सड़क सुरक्षा माह के दौरान शहर के गांधी मैदान सद्भावना क्रिकेट मैच कराया गया एवं विभिन्न संस्थानों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को यातायात नियामों की जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने अपील किया गया । सड़क सुरक्षा माह में समाज सेवी महिलाएं एवं महिला शक्ति के द्वारा अलग – अलग दिनों में हेलमेट बाईक रैली निकाली गई । हेलमेट बाईक रैली में महिलाओं के साथ लगभग 300 लोगों ने हिस्सा लेकर आमजनता को दोपहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में प्रचार – प्रसार कर हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाने अपील किया गया एवं हेलमेट धारण वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया । सड़क सुरक्षा माह के दौरान आमागुड़ा चौक में स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा ट्रक , बस एवं आटो चालक / परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया ।

परीक्षण में जिन चालक -परिचालकों में खामी पायी गई उन्हें जिला अस्पताल आकर दवाई एवं चश्मा लेने समझाईश दिया गया । यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात एवं परिवहन विभाग के द्वारा दन्तेश्वरी मंदिर चौक में स्टॉल लगाकर चार दिवसीय लर्निग लायसेंस बनाने शिविर लगाया गया। इस शिविर में कुल 3073 लोगों ने लर्निंग लायसेंस बनाने हेतु आवेदन किया , जिसमें से अब तक 472 लोगों का लर्निंग लायसेंस तैयार कर परिवहन विभाग के द्वारा वितरण किया गया एवं सड़क सुरक्षा माह के दौरान कुल 1105 लोगों को निःशुल्क यातायात हेल्पकार्ड बनाकर वितरण किया गया । यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान आम जनता को पाम्पलेट वितरण कर वाहनों में स्टीगर चिपका कर यातायात नियमों का पालन करने अपील किया गया । समापन17 फरवरी को यातायात ऑफिस सिटी कोतवाली परिसर जगदलपुर में गरिमापूर्ण कार्यक्रम के साथ किया गया ।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बस्तर दीपक बैज , पद्मश्री धरमपाल सैनी , आईजीपी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ., संभायुक्त जीआर चुरेन्द्र , बस्तर कलेक्टर जत बंसल , एएसपी ओ.पी. शर्मा , समासेवी जेसी जैन , उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । इस दौरान अर्जुन्दा के लोकरंग संस्था के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग देने एवं भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं संघ संगठनों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।