जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने के समक्ष कथित दुध विक्रेताओं द्वारा हाईवोल्टेज ड्रामा करने की जानकारी मिली है किंतु पुलिस इस ड्रामेबाजी को ओवहरलुक कर दर्जनों लोगों पर कार्रवाई की।
वैश्विक महामारी कोविड-19 की जद में बस्तर भी पूरी तरह आ गया है और इसके लिए जिला दण्डाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण बस्तर में लाकडाऊन लगाया गया है और आवश्यक सेवाओं के लिए छुट दी गई है जिसका बेजा फायदा कुछ विघ्न संतोषियों द्वारा की जा रही है। इसी तारतम्य में जगदलपुर कोतवाली पुलिस द्वारा कई लोगों को पकड़ा जिसके कारण कुछ विवाद की स्थिति निर्मित हुई किंतु पुलिस के कार्रवाई का की लोग समर्थन किया हैं।

बस्तर जिले में 15अप्रैल से लॉकडाऊन लगा है और 26 अप्रैल तक इसकी मियाद है।इस मियाद में पशु चारे की खरीदारी व दुग्ध पदार्थ विक्रय के लिए शर्तें लागू किया गया है जिसके अनुसार सुबह 9 बजे तक दुध घरों में भेजने का नियम है किंतु शहर में दुध खरीदने का बहाना बनाकर इधर-उधर घूमते हुए कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस जब थाने लेकर युवकों को जाने लगी तो कई लोगों ने दुध के बर्तन ही सड़क पर उड़ेल दिया। कई घंटों के हाई व्होलटेज ड्रामें के बाद पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की। कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी यमन साहू का कहना है कि कोविड गाइडलाइंस के अनुसार आवश्यक सेवाओं में छुट दिया गया है जिसका गलत फायदा कुछ लोग उठा रहें हैं जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया।
