ग्रामीणों ने स्वयं ही बनवाया गांव में कंटेटमेन जोन

0
261

जगदलपुर। विधानसभा क्षेत्र के जगदलपुर ब्लाक के तितिरगांव को ग्रामीणों ने स्वयं ही कंटेंटमेन जोन बना दिया जिसका उद्देश्य बाहरी लोगों को गांव में प्रवेश से रोका जाए जिससे कोरोनावायरस पैडलरों पर अंकुश लगे।तितिरगांव के उपसरपंच टेसुवंत पानीग्राही ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में पूरा देश है जिसका बचाव स्वयं जागरूक होना जरूरी है तथा इसके लिए जनभागीदारी भी जरूरी

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

है। ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि तितिरगांव को कोरोना का चैन तोड़ने व अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर अंकुश लगाने के लिए तितिरगांव के हास्पटिल के समक्ष लकड़ी के बैरिकेड लगाकर रास्ता रोका गया है। गांव की सरपंच श्रीमती सोनसीरा गौतम व पंचगण भी गांव में जागरूकता अभियान चलाकर अनावश्यक घूमने वालों को रोक कर समझाइश दे रहें हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg