दल्लीराजहरा – रविन्द्र ग्रन्थागार के “विवेकानंद हाल” में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी की 125वीं जयंती कार्यकम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

0
251

आज दिनांक 23.01.2021 को संध्या 7:00 बजे रविन्द्र ग्रन्थागार के “विवेकानंद हाल” में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी की 125वीं जयंती कार्यकम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के कार्यकारी अध्यक्ष व महामाया दलकी माइंस के महाप्रबंधक श्री एन.के. मण्डल जी थे। विशेष अतिथि समाज के संरक्षक व वरिष्ठ सदस्य श्री गगन पड़या जी थे। कार्यकम के आरम्भ में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के तैल पर गुलाल का टीका लगाकर माापण कर अगरबत्ती लगाया व उन्हे प्रणाम करते हुए नेताजी के आदर्शों में चलने तथा सभी युवाओं व सामाजिक बन्धुओं को साथ लेकर देश भक्ति प समाज को आगे लेकर चलने की बात कहते हुए उनके द्वारा देश के लिये किये गये कार्यों को महत्वपूर्ण बताया।

नेताजी ने आईसी.एस. के पद को छोड़कर देश भक्ति देश प्रेम को पहले पादान पर रखते हुए अपना पूरा जीवन देश व देशवासियों को स्वतंत्रता दिलाने पर न्यौछावर किया। इस पर विशेष रूप से श्री गगन पड़या जी ने भी नेताजी के जीवन मूल्यों को देश प्रेम व देश के स्वतंत्रता के ऊपर रखकर देश के बाहर जाकर विदेशों में भी देश भक्ति के लिये सभी देश के सेनाओं विशेष रूप से जर्मनी, जापान, व अन्य दश के सैनिकों को एकत्रित कर देश का स्वतंत्रता संग्राम छेडकर देश को आजाद कराने व देश के उन्नति के लिए अपना सर्वस्व जीवन लगा दिये। उनके इस अमूल्य योगदान को देश कभी नहीं भूला सकता। उन्होने सर्वप्रथम 1943 में सबसे पहले अंडमान निकोबार में देश का पहला आजादी का झंडा फहराया व देश के लिये करेंसी भी जारी किये थे। नेता जी को भारतरत्न मान प्रदान करने की भी मांग किये।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

नेताजी के राजनीतिक गुरू देशबन्धु चितरंजन दास जी थे। ा कार्यकम में दो कवियित्री जोबा कारफा व श्रीमती मंजूश्री मायती द्वारा बंगाली में नेताजी पर बहुत ही उमदा कविता पाठ किये। जिसकी सभी उपस्थिति लोगों ने सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किये। इसी कड़ी में सुश्री सोमिली मायती द्वारा देशभक्ति गीत पर एक डॉरा प्रस्तुत किया गया जिसका लोगों ने तालियों से स्वागत किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

कार्यक्रम का संचालन गौतम बेरा ने किया आभार गगनचंद्र पड्या ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के भर व सी.जी.एम. श्री तपन सूत्रधार जी के विशेष मार्गदर्शन में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यकम में समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री गगन चंद पड्या, गौतम बेरा, सपन चकवर्ती, रूपक दास, एस.सी.सरकार, चन्द्रशेखर मंडल, गौतम मायती, बाबू परिडा, बाबू जाना, अशोक आईच, कनक बैनर्जी, पी.के.डे. शंक मायती. पिंकू डे, हरि ठाकुर विश्वास, तनिष्क मायती, सोमोजीत मायती, मदन मायती, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती रीना पड्या, संगीता बेरा, अंजू दास, कविता डे,गुलापी मंडल,मंजूश्री मायती, जोबा कारफा, मौसमी रायचौधरी, दीपा मायती,सुकुमार पात्रों उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png