कुसुमकसा:- जनपद सदस्य संजय बैंस के हाथो शुभारंभ किया गया भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडा पानी मिले इस उद्देश्य को लेकर प्याऊ का शुभारंभ किया गया राम जानकी के सदस्य संतोष जैन ने बताया की इस गर्मी में लोगो को राहत देने के लिए सिर्फ ठंडा पानी ही नहीं समय समय पर नींबू पानी और गुड़ पानी की भी व्यवस्था रहेगा जनपद सदस्य संजय बैंस ने शुभारंभ के अवसर पर कहा की सेवा भाव का दूसरा नाम ही राम जानकी सेवा सीमित है आज प्याऊ शुभारंभ कर आम जन मानस के लिए राहत भरा काम है सीमित के सदस्य किसी गरीब के घर शादी या इलाज कराने से भी पीछे नहीं हटते राम जानकी सीमित हर धर्म के काम में सहभागिता निभाती है मैं सभी राम जानकी सेवा सीमित के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हु इस तरह जनता की सेवा करते रहे इस प्याऊ की सेवा में मुस्लिम समाज के भाई शमशेर खान ने कहा की राम जानकी सेवा सीमित जो लोगो के सेवा भाव में हमेशा मदद के लिए खड़ी रहती है इस पुनीत कार्य में हमारा भी समाज राम जानकी सेवा सीमित के साथ खड़ा रहेगा इस अवसर पर राम जानकी के अधक्षय गौरी शंकर साहू जी, पूर्व अधक्ष्य वीरेंद्र सिन्हा, हितेश गुप्ता, पुष्पजीत बैंस, सरपंच गणेश, श्वेता जगत सिन्हा, हुकुम पैटेल रवि यादव जी उपस्थित रहे