मोटरसाइकिल चालक पत्थर से टकराकर गिरा हुई मौत

0
1828

आज करीब 11:30 बजे के आस पास दल्ली राजहरा लोहारा मार्ग में मोटरसाइकिल से अपने गांव जाते समय से अनियंत्रित होने पर रोड के किनारे रखे पत्थर में जाकर टकराकर घायल हो गया जिसे उपचार हेतु सी एच सी डोंडी लोहारा ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया मृतक चालक डोमन पिस्दा पिता उदय राम पिस्दा उम्र 48 वर्ष ग्राम सहगांव का रहने वाला बताया जा रहा है मौके पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्यवाही कर रही।