जगदलपुर, 22 फरवरी 2021/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज बस्तर तहसील में संचालित विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने बस्तर तहसील मुख्यालय में ग्रंथालय का उन्नयन करने, पार्क में ओपन जिम स्थापित करने तथा तालाब के सौन्दर्यीकरण के संबंध में निर्देशित किया।
कलेक्टर ने बस्तर तहसील मुख्यालय में अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय और जनपद पंचायत कार्यालय में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर कार्यालय में प्राप्त होने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने कार्यालय में प्राप्त सुविधाओं से संतुष्टि जताया। कलेक्टर ने इसके साथ ही उन्होंने भानपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री गोकुल रावटे, तहसीलदार श्री कमल किशोर साहू, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जयभान सिंह राठौर सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।