कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में दिनदहाडे सोने के जेवरात व नगदी रकम लुटने वाले राज्य के बाहर के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

0
175

शहर में सोने का जेवरात व नगदी रकम लुटने वाले लुटेरा पर की गई कार्यवाही।। संजय मार्केट में प्रार्थिया से सोना व नगदी रकम लुटपाट किया। आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी सोने का टॉप्स व नगदी रकम 2000/-रूपये बरामद किया गया। लुटेरा शुभम रामटेके पर की गई कार्यवाही।

पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थिया तिलोतमा पटेल निवासी ग्राम हरदुली पनारापारा थाना कोसागुमड़ा नवरंगपुर ओडिशा ने उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 21.02.2021 के 14:00 बजे मोती ज्वेलर्स के बाजू में संजय मार्केट जगदलपुर के पास में सोने का टॉप्स खरीदकर कर दुसरे दुकान पर जा रही थी तभी कोई अज्ञात व्यक्ति काला पैंट टी-शर्ट पहना हुआ आया और झोला के अंदर रखे 01 जोडी टॉप्स व नगदी रकम 2,000/-रूपये को लूटकर भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्रमांक 68/2021 धारा 392 भादवि० दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पीयुष बघेल, सउनि0 नीलाम्बर नाग, प्रआर0 दिनेश जस्कर, आरक्षक 816 प्रेम बघेल व संजय मार्केट चौकी में तैनात पुलिस बल तथा सउनि० राजकुमार आडिल यातायात व आपपास के लोगों की मदद से घटना के बाद तत्काल घटनास्थल पहुंच कर, आसपास पता तलाश कर, आरोपी को तत्काल पकड़कर पुछताछ किया गया जिसने अपना नाम शुभम रामटेके पिता अनिल रामटेके उम्र 24 साल निवासी नागपुर निर्मल कालोनी प्लाट नंबर 35 जरीपटका जिला नागपुर महाराष्ट्र हाल-नया बस स्टेण्ड जगदलपुर का होना बताया और 01 जोडी सोने का टॉप्स कीमती 9500/- नगदी रकम 2,000/-रूपये को लुटकर भागना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से विधिवत् जप्त कर, आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपी-

नाम शुभम रामटेके पिता अनिल रामटेके उम्र 24 साल निवासी नागपुर निर्मल कालोनी प्लाट नंबर 35 जरीपटका जिला नागपुर महाराष्ट्र हाल नया बस स्टैण्ड जगदलपुर। 01 जोडी सोने का टॉप्स कीमती 9500/- , नगदी रकम 2,000/- रूपये कीमती जुमला 11,500/-रूपया।