बलात पहनाया कांग्रेसी गमछा, फोटो को किया गया वायरल

0
90
  • हम भाजपा के कार्यकर्त्ता थे, आगे भी रहेंगे, हम लोगों को जबर्दस्ती पहनाया कांग्रेसी गमछा – कैलाश
  • कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप और बबलू बघेल पर संगीन आरोप

भानपुरी सोनारपाल के उप सरपंच कैलाश मौर्य तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने कांग्रेस प्रवेश संबंधी खबरों का खंडन करते हुए नारायणपुर के कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप और उनके सहयोगी बबलू बघेल पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कश्यप ने उन लोगों के गले में जबरदस्ती कांग्रेसी गमछा डालकर उनके कांग्रेस प्रवेश की झूठी खबर प्रसारित की है।
सोशल मीडिया में सोनारपाल के उपसरपंच सहित भाजपा के अन्य युवाओं द्वारा नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के निवास मे उनके समक्ष कांग्रेस प्रवेश किए जाने की खबर वायरल हुई थी। आज उस वायरल पोस्ट का सच सामने आ गया। भाजपा नेता व उप सरपंच कैलाश मौर्य व लखमू मौर्य ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि हम लोग कल सोनारपाल के बबलू बघेल के साथ पंचयात मे विकास कार्यों की मांग व अन्य समस्याओं को लेकर नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के निवास में उनसे मुलाकात के लिए गए थे। जहां जबरदस्ती हमारे गले मे कांग्रेस पार्टी का गमछा पहना दिया गया और हम लोगों की फोटो खींचकर सोशल मीडिया मे वायरल कर दिया गया। जबकि हम लोग वर्षों से भाजपा के कार्यकर्त्ता हैं और रहेंगे। हम भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्त्ता हैं। हम लोगों पूर्व बस्तर सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश कश्यप से सौजन्य भेंटकर कल के घटनाक्रम के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। हम लोग सोशल मीडिया में वायरल खबर का पूरी तरह से खंडन करते हैं। विधायक जैसे पद पर बैठे चंदन कश्यप को ऐसी ओछी हरकत से बाज आना चाहिए। आगे कांग्रेस ज्वॉइन करने की बात का खंडन करते हुऐ भाजपा नेता कैलाश मौर्य, लखमू मौर्य ने कहा कि बबलू की तरह हमारे ईमान में कोई खोट नहीं है। हम पहले से भाजपा के समर्थक हैं और आगे भी भाजपा के समर्थक व कार्यकर्त्ता रहेंगे। विधायक के सामने बबलू लोगों को कांग्रेस में झूठा प्रवेश दिलाकर कांग्रेसियों से आगे निकलने की होड़ में इस स्तर की घटिया राजनिति कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को इस प्रकार के दुष्प्रचार से सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है।