परपा पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया 5 घंटे में गिरफ्तार

0
476

जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या का मामला सामने आया है, जिसमे जमीन बटवारे को लेकर हुई आपसी झड़प में अपने रिश्तेदार को ही मौत के घाट उतार दिया। जिसके पाँच घंटे के भीतर ही पुलिस नेआरोपी को धर दबोचा।

परपा थाना प्रभारी बी.आर.नाग ने जानकारी देते हुए बताया की प्रार्थी लखमी मण्डावी उम्र 42 निवासी दोंदरगुड़ा पखनारचा थाना परपा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि पण्डरू मण्डावी, बेलकू व बोजो कशयप के बीच जमीन बटवारा को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था।मृतक पण्डरू मण्डावी जो आरोपी के यहा घर जमाई था जिसे जीवनयापन करने के लिये आरोपी द्वारा अपने हक की भूमि कमाने के लिए दिया गया था। लेकिन मृतक पण्डरू के द्वारा सम्पूर्ण जमीन के बटवारे में हिस्सा मॉंगा जा रहा था।हिस्सा न देने के लिये आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ 16 मार्च की रात्रि को मृतक पण्डु मंडावी को मौत के घाट उतार दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर व थाना प्रभारी बी.आर. नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपीयों की तलाश लगातार इलाके मे की जा रही थी। लगभग 05 घण्टे के अंदर पुलिस ने दोनो आरोपी को ढूंढ निकाला व आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनो आरोपी बेलकू उर्फ भेलक कश्यप उम्र 31 वर्ष, बोंजो कश्यप उम्र 45 वर्ष निवासी दोंदरगुड़ा से बुधवार को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 58/21 धारा 302 , 201 , 34 के तहत न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया।